- Hindi News
- बालीवुड
- Times Fashion Week 2025 में शो ओपन करेंगी लखनऊ की अपूर्वा सिंह—Aura Miss India फ़ाइनलिस्ट की नई उड़ा...
Times Fashion Week 2025 में शो ओपन करेंगी लखनऊ की अपूर्वा सिंह—Aura Miss India फ़ाइनलिस्ट की नई उड़ान
लखनऊ।
शहर की उभरती मॉडल और अभिनेत्री अपूर्वा सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। Aura Miss India 2025 की फ़ाइनलिस्ट, Aura Miss Talented और उत्तर प्रदेश सेकंड रनर-अप रह चुकी अपूर्वा अब Times Fashion Week 2025 (Lucknow Edition) में शो ओपनर के रूप में नजर आएंगी। 14 दिसंबर को आयोजित होने वाला यह फैशन वीक लखनऊ के सालाना फैशन कैलेंडर की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक है।
शो ओपनर—किसी भी मॉडल के लिए प्रतिष्ठा की पहचान
फैशन जगत में शो की शुरुआत करना एक विशेष सम्मान माना जाता है, क्योंकि पूरा शो उसी शुरुआती प्रस्तुति पर निर्भर करता है। अपूर्वा का चयन इस बात का संकेत है कि उन्होंने मॉडलिंग करियर में एक मजबूत मुकाम बना लिया है और उनके प्रदर्शन में लगातार परिपक्वता आई है।
शैली दत्ता की कलेक्शन का हिस्सा होंगी
इस प्रतिष्ठित फैशन वीक में अपूर्वा सिंह प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर शैली दत्ता की नई कलेक्शन को रैंप पर प्रस्तुत करेंगी। शैली दत्ता के अभिनव डिज़ाइन्स और अपूर्वा की प्रभावशाली रैंप वॉक से शो की शुरुआत बेहद ग्लैमरस और आकर्षक होने की उम्मीद है।
इवेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर की टीम
इवेंट का संपूर्ण निर्देशन अंतरराष्ट्रीय फैशन डायरेक्टर कपिल गोहरी के नेतृत्व में होगा। बैकस्टेज और शो मैनेजमेंट की जिम्मेदारी अर्चित संभालेंगे। दोनों के अनुभव और प्रबंधन कौशल के कारण Times Fashion Week हर साल उच्च स्तर की भव्यता के साथ प्रस्तुत होता है।
लखनऊ के फैशन जगत में अपूर्वा की विशेष पहचान
अपूर्वा सिंह ने पिछले कुछ वर्षों में मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र में अपनी मेहनत, सधी हुई परफॉर्मेंस और प्रोफ़ेशनल अप्रोच से एक अलग पहचान बनाई है। Aura Miss India प्लेटफॉर्म पर उनकी उपलब्धियों ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई, जबकि लखनऊ की फैशन इंडस्ट्री में वह अब उभरता हुआ प्रमुख चेहरा बन चुकी हैं।
शहर में बढ़ा उत्साह
Times Fashion Week 2025 में अपूर्वा की एंट्री को लेकर लखनऊ के क्रिएटिव समुदाय में उत्साह है। फैशन डिजाइनर्स, फोटोग्राफर्स और मॉडलिंग जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि यह अवसर उनके करियर को नई दिशा देगा और शहर के टैलेंट को राष्ट्रीय मंच पर और मजबूती से स्थापित करेगा।
........................................................................................
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
