- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- एसआई की थार ने हाईवे पर चार को रौंदा, एक की मौत; वीडियो सामने आने के बाद FIR, महिला सब इंस्पेक्टर सस...
एसआई की थार ने हाईवे पर चार को रौंदा, एक की मौत; वीडियो सामने आने के बाद FIR, महिला सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
SEHORE, MP
सीहोर के बिलकिसगंज चौराहे पर तेज रफ्तार कार से कंबल विक्रेता और बाइक सवार चपेट में आए, हादसे के बाद भीड़ ने कार घेरी; एसपी ने माना गंभीर लापरवाही
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए। इंदौर-भोपाल हाईवे पर बिलकिसगंज चौराहे के पास महिला सब इंस्पेक्टर की तेज रफ्तार थार कार ने चार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो शनिवार सुबह सामने आने के बाद मामला और तूल पकड़ गया। वीडियो में महिला एसआई भीड़ से कहती सुनाई दे रही हैं—“मुझे जाने दो, मम्मी-पापा इंतजार कर रहे हैं।”
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार शाम उस वक्त हुआ, जब सब इंस्पेक्टर किरण सिंह राजपूत आष्टा से भोपाल की ओर जा रही थीं। उनकी थार पहले सड़क किनारे बैठे कंबल विक्रेताओं से टकराई और इसके बाद आगे जाकर दो बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क किनारे रखा सामान भी बिखर गया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में पड़े लोगों को देखा तो आक्रोशित भीड़ ने महिला एसआई की कार को चारों ओर से घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोग लगातार उनसे घायलों को अस्पताल पहुंचाने की मांग कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। करीब एक घंटे बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।
इस हादसे में उज्जैन निवासी कंबल विक्रेता वकील (28) और लखन (16), तथा भोपाल के बाइक सवार हृदेश राजोरिया (40) और उनके रिश्तेदार विजय शर्मा (46) गंभीर रूप से घायल हुए। सभी को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान विजय शर्मा की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज जारी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) डॉ. अभिनंदना शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर वाहन चला रहीं सब इंस्पेक्टर किरण राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने घटना को गंभीर कदाचार मानते हुए महिला एसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर रक्षित केंद्र सीहोर अटैच कर दिया है। प्रारंभिक जांच की जिम्मेदारी सीएसपी सीहोर को सौंपी गई है।
यह मामला न केवल एक सड़क हादसे का है, बल्कि पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी के तौर पर भी देखा जा रहा है। ट्रेंडिंग न्यूज इंडिया में शामिल इस घटना ने सरकारी अपडेट और जवाबदेही को लेकर बहस छेड़ दी है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट और कानूनी प्रक्रिया के आधार पर तय की जाएगी।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
