- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- SGMH रीवा में इलाज के दौरान 11 माह के मासूम की मौत, परिजनों का हंगामा
SGMH रीवा में इलाज के दौरान 11 माह के मासूम की मौत, परिजनों का हंगामा
Rewa, MP
चाय गिरने से 35% झुलसे बच्चे की देर रात मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए; पोस्टमॉर्टम विशेषज्ञ व FSL टीम से कराने का फैसला
मध्यप्रदेश के रीवा स्थित संजय गांधी स्मृति अस्पताल (SGMH) में इलाज में कथित लापरवाही का एक और गंभीर मामला सामने आया है। शुक्रवार देर रात 11 माह के मासूम लक्ष्य यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने डॉक्टरों और स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।
परिजनों के अनुसार, अतरैला थाना क्षेत्र निवासी लक्ष्य यादव घर पर चाय गिरने से झुलस गया था। उसे करीब 35 प्रतिशत जलने की स्थिति में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती इलाज के दौरान बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही थी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि इलाज में लगातार लापरवाही बरती गई और उन्हें सही जानकारी नहीं दी गई।
मृतक बच्चे के पिता लवकुश यादव ने बताया कि अस्पताल में भर्ती करते समय ही गंभीर चूक हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि एडमिशन फाइल में बच्चे का नाम गलत दर्ज किया गया। इसके अलावा, डॉक्टरों ने परिजनों से ब्लड की व्यवस्था करने को कहा, लेकिन यह तक स्पष्ट नहीं किया कि बच्चे का ब्लड ग्रुप क्या है। परिजनों का कहना है कि बार-बार पूछने के बावजूद उन्हें बच्चे की स्थिति और इलाज की प्रक्रिया को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
