- Hindi News
- बालीवुड
- धुरंधर की सफलता पर वायरल हुआ 'तीस मार खान' का सीन, अक्षय कुमार ने फैंस का धन्यवाद किया
धुरंधर की सफलता पर वायरल हुआ 'तीस मार खान' का सीन, अक्षय कुमार ने फैंस का धन्यवाद किया
bollywood
अक्षय खन्ना की एक्टिंग पर मिले सैल्यूट को अक्षय कुमार ने कहा – "कभी घमंड नहीं किया"
फिल्म धुरंधर की हालिया सफलता ने अभिनेता अक्षय खन्ना को फिर से लाइमलाइट में ला दिया है। फिल्म में उनके रहमान डकैत के किरदार और दमदार अभिनय की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। फैंस उनके पुराने सीन और इंटरव्यू भी खोजने लगे हैं।
धुरंधर की सफलता के बाद कुछ फैंस ने अक्षय खन्ना की तारीफ में अक्षय कुमार को भी श्रेय दिया। उनका कहना है कि सालों पहले अक्षय कुमार ने ही अक्षय खन्ना की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें प्रोत्साहित किया।
दरअसल, फराह खान की 2010 में आई फिल्म 'तीस मार खान' में दोनों अभिनेता एक साथ थे। फिल्म के एक सीन में खिलाड़ी कुमार फिल्ममेकर के रोल में अक्षय खन्ना से संपर्क करते हैं और उन्हें सुपरस्टार बताते हुए कहते हैं कि वे ऑस्कर के हकदार हैं। धुरंधर की सफलता के बाद यह सीन सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया।
फैंस ने ट्विटर पर सीन के वीडियो क्लिप्स शेयर किए और अक्षय कुमार को धन्यवाद कहा। इस पर अभिनेता ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा:
"कभी घमंड नहीं किया भाई... कभी घमंड नहीं किया।"
इस हफ्ते की शुरुआत में अक्षय कुमार ने धुरंधर देखने के बाद फिल्म की भी तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया:
"धुरंधर देखी और मैं दंग रह गया। क्या गजब की कहानी है और आदित्य धर फिल्म्स ने इसे बखूबी अंजाम दिया है। हमें ऐसी कहानियों की जरूरत है जिन्हें दमदार तरीके से बताया जाए और मुझे खुशी है कि दर्शक इस फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं।"
विशेष रूप से, फैंस की प्रतिक्रिया ने यह स्पष्ट किया कि अक्षय खन्ना अब नई ऊँचाइयों पर हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए तीस मार खान सीन ने उनके टैलेंट को फिर से उजागर किया और दर्शकों में उत्सुकता बढ़ाई।
धुरंधर की सफलता और सोशल मीडिया पर वायरल सीन ने यह साबित कर दिया कि दर्शक पुराने और नए कंटेंट को जोड़कर अपने पसंदीदा कलाकारों की प्रशंसा करना पसंद करते हैं। अक्षय कुमार की विनम्र प्रतिक्रिया ने फैंस में सकारात्मक भावना पैदा की है।
अक्षय खन्ना और धुरंधर की टीम के आगामी इंटरव्यू और प्रमोशन कार्यक्रम दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप्स और फैन रिएक्शन्स फिल्म की चर्चा लगातार बनाए रखेंगे।
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
