- Hindi News
- बालीवुड
- ‘धुरंधर’ की धूम, रिकी केज ने की तारीफ और ‘पठान’ की आलोचना
‘धुरंधर’ की धूम, रिकी केज ने की तारीफ और ‘पठान’ की आलोचना
bollywood
ग्रैमी विजेता संगीतकार रिकी केज ने आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर फिल्म को टेक्निकली शानदार बताया; कहा- बच्चों को देखने के लिए नहीं
आदित्य धर की नई फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई। दसवें दिन फिल्म ने 59 करोड़ रुपये की कमाई की और अब तक देशभर में लगभग 352 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म की सफलता का श्रेय इसके दमदार किरदारों, रोमांचक कहानी और तकनीकी उत्कृष्टता को दिया जा रहा है।
ग्रैमी अवॉर्ड विजेता संगीतकार रिकी केज, जिन्हें हाल ही में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पद्मश्री सम्मान से नवाज़ा गया है, ने फिल्म की खुलेआम तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 3.5 घंटे लंबी फिल्म इतनी रोमांचक है कि समय का पता ही नहीं चलता। रिकी केज ने फिल्म के निर्देशन, परफॉर्मेंस, एडिटिंग और संगीत की भी प्रशंसा की।
तकनीकी और कलात्मक उत्कृष्टता
रिकी केज ने विशेष रूप से संगीतकार शाश्वत सचदेव के काम को सराहा और फिल्म को “स्पाई थ्रिलर जॉनर में टेक्निकली शानदार” बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी वास्तविकता के करीब है और इसमें कोई बनावटीपन नहीं है। रिकी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह फिल्म एडल्ट ऑडियंस के लिए बनाई गई है, इसलिए बच्चों को देखने के लिए नहीं ले जाना चाहिए।
‘पठान’ पर सवाल
संगीतकार ने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ की आलोचना करते हुए कहा कि उसमें दिखाए गए “ISI एजेंट स्विमसूट में बेशरम रंग पर डांस करती हुई” जैसी चीज़ें फिल्म के लिए अनावश्यक हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग इसे पसंद करते हैं, वे ऐसी शैली के सिनेमा के प्रशंसक हैं, लेकिन ‘धुरंधर’ की कहानी और तकनीकी स्तर कहीं बेहतर है।
निर्देशक और दर्शकों की प्रतिक्रिया
आदित्य धर ने रिकी केज के ट्वीट पर धन्यवाद देते हुए कहा, “अच्छा लगा कि आपने हमारी फिल्म का आनंद लिया।” दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की कहानी, एडिटिंग और अभिनय की जमकर तारीफ की। कई यूजर्स ने बताया कि उन्होंने फिल्म को दो बार देखा और इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म के स्टारकास्ट और सफलता
फिल्म में रणवीर सिंह, आर. माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामलाल और संजय दत्त ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बॉक्स ऑफिस पर मिली इस जबरदस्त प्रतिक्रिया ने ‘धुरंधर’ को साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल कर दिया है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
