- Hindi News
- देश विदेश
- PRSI राष्ट्रीय सम्मेलन में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को राष्ट्रीय पुरस्कार
PRSI राष्ट्रीय सम्मेलन में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को राष्ट्रीय पुरस्कार
विशेष संवाददाता, अखिलेश मिश्रा
देहरादून में आयोजित 47वें अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन (PRSI) में उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क क्षेत्र की उल्लेखनीय उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को सुशासन में पारदर्शी और प्रभावी संचार के लिए PRSI का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह में देशभर से आए जनसंपर्क विशेषज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों और संचार पेशेवरों की उपस्थिति रही। आयोजकों ने बताया कि बंशीधर तिवारी को यह सम्मान सरकारी नीतियों, योजनाओं और निर्णयों को आमजन तक स्पष्ट, तथ्यात्मक और भरोसेमंद तरीके से पहुंचाने में उनके योगदान के लिए दिया गया।
सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को भी प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया। प्रतिनिधियों का पारंपरिक पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया गया, वहीं कुमाऊंनी लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंग प्रदान किया।
पुरस्कार ग्रहण करते हुए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि जनसंपर्क केवल सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि जनता और शासन के बीच विश्वास का सेतु है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और संवेदनशील संवाद ही सुशासन की असली पहचान है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
