- Hindi News
- बिजनेस
- निवेशकों के लिए सुनहरा हफ्ता! 4 नए IPO में कमाई का मौका, 15 कंपनियां करेंगी शेयर बाजार में एंट्री
निवेशकों के लिए सुनहरा हफ्ता! 4 नए IPO में कमाई का मौका, 15 कंपनियां करेंगी शेयर बाजार में एंट्री
Business News
शेयर बाजार में दिसंबर का तीसरा सप्ताह निवेशकों के लिए खासा व्यस्त रहने वाला है। प्राइमरी मार्केट में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह हफ्ता कमाई के कई मौके लेकर आ रहा है। एक तरफ जहां चार नई कंपनियां IPO लॉन्च करने जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर 15 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टिंग के जरिए निवेशकों की किस्मत तय करेंगी।
KSH International का मेनबोर्ड IPO बना आकर्षण
इस सप्ताह का सबसे बड़ा इश्यू KSH इंटरनेशनल का मेनबोर्ड आईपीओ है। यह आईपीओ 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।
कंपनी बाजार से करीब 710 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है। इसमें
-
420 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू
-
290 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 365 से 384 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस फंड का उपयोग विस्तार और कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी।
SME सेगमेंट में भी हलचल, 3 छोटे IPO तैयार
मेनबोर्ड के साथ-साथ SME सेगमेंट में भी निवेश के मौके खुल रहे हैं।
-
नेपच्यून लॉजिटेक का IPO 15 दिसंबर को खुलेगा।
-
इश्यू साइज: 46.62 करोड़ रुपये
-
प्राइस: 126 रुपये प्रति शेयर
-
न्यूनतम आवेदन: 2000 शेयर (2 लॉट)
-
-
मार्क टेक्नोक्रेट्स और ग्लोबल ओशन लॉजिस्टिक्स इंडिया के IPO 17 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।
-
मार्क टेक्नोक्रेट्स का प्राइस बैंड: 88–93 रुपये
-
ग्लोबल ओशन लॉजिस्टिक्स का प्राइस बैंड: 74–80 रुपये
-
ग्लोबल ओशन में न्यूनतम निवेश: 3200 शेयर (2 लॉट)
-
15 कंपनियों की लिस्टिंग से बाजार में हलचल
यह सप्ताह सिर्फ नए निवेश का ही नहीं, बल्कि लिस्टिंग गेन पर नजर रखने वालों के लिए भी अहम है।
-
15 दिसंबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में Wakefit Innovations और Corona Remedies की लिस्टिंग होगी।
-
17 दिसंबर को Nephrocare Health और Park Medi World के शेयर बाजार में कदम रखेंगे।
SME सेगमेंट में भी लिस्टिंग की लंबी कतार है।
-
KV Toys, Riddhi Display,
-
Stanbic Agro, Ashwini Container Movers जैसी कंपनियां 19 दिसंबर तक बाजार में एंट्री करेंगी।
निवेशकों के लिए क्या है सीख?
इस सप्ताह IPO और लिस्टिंग की संख्या ज्यादा होने से सही चयन बेहद जरूरी होगा। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि निवेश से पहले कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति, बिजनेस मॉडल और रिस्क फैक्टर जरूर जांचें।
