- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए घर पर बनाएं ये 5 असरदार काढ़े
सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए घर पर बनाएं ये 5 असरदार काढ़े
Lifestyle
सर्दियों में बीमारियों से बचाव के लिए प्राकृतिक काढ़े अपनाएं, शरीर को दें गर्माहट और सुरक्षा
सर्दियों के मौसम में ठंड और खांसी-जुकाम जैसी बीमारियां आसानी से शरीर को कमजोर कर देती हैं। ऐसे में प्राकृतिक काढ़े पीने से न केवल शरीर को गर्मी मिलती है बल्कि इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है। घर पर आसानी से बनने वाले ये काढ़े विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं।
1. अदरक और हल्दी का काढ़ा
अदरक और हल्दी दोनों ही प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्वों से भरपूर होते हैं। एक कप पानी में 1-2 इंच अदरक और आधा चम्मच हल्दी डालकर उबालें। इसमें शहद मिलाकर दिन में 1-2 बार सेवन करें। यह काढ़ा सर्दी और खांसी से राहत देता है।
2. तुलसी-पुदीना काढ़ा
तुलसी और पुदीना सर्दियों में सांस की तकलीफ और वायरल संक्रमण से बचाव में मदद करते हैं। 10-12 तुलसी के पत्ते और 5-6 पुदीने की पत्तियां पानी में उबालें। इसमें थोड़ी काली मिर्च डालें और गर्म-गर्म पीएं। यह काढ़ा शरीर को गर्म रखने के साथ इम्यूनिटी को भी बढ़ाता है।
3. लहसुन और काली मिर्च का काढ़ा
लहसुन में एंटीबायोटिक गुण होते हैं और यह प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। 3-4 लहसुन की कलियों को कुचलकर 1 कप पानी में उबालें, इसमें काली मिर्च डालें और गर्म-गर्म सेवन करें। यह काढ़ा सर्दियों में वायरल संक्रमण से बचाता है।
4. दालचीनी और लौंग का काढ़ा
दालचीनी और लौंग सर्दियों में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं। 1 कप पानी में 1-2 दालचीनी की sticks और 3 लौंग डालकर उबालें। इसे दिन में दो बार पीना फायदेमंद है।
5. नींबू और शहद वाला काढ़ा
नींबू विटामिन C का बेहतरीन स्रोत है और इम्यूनिटी बढ़ाता है। आधा नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर गुनगुने पानी में पीएं। यह काढ़ा हल्का है और रोजाना पीने से शरीर को गर्माहट मिलती है।
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
