- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- सर्दियों 2025-2026 में कपड़ों के फैशन ट्रेंड्स: स्टाइल और गर्माहट का बेमिसाल संगम
सर्दियों 2025-2026 में कपड़ों के फैशन ट्रेंड्स: स्टाइल और गर्माहट का बेमिसाल संगम
Lifestyle
इस सर्दी फैशन में रहें स्टाइलिश और आरामदायक, जानें रंग, स्टाइल और जरूरी ट्रेंड्स
सर्दियां 2025-26 फैशन प्रेमियों के लिए रंग, बनावट और स्टाइल के नए एक्सपेरिमेंट लेकर आई हैं। इस बार फैशन डिजाइनर्स ने न केवल गर्माहट पर ध्यान दिया है बल्कि स्टाइल और आराम का बेमिसाल संगम पेश किया है।
1. बड़े और ओवरसाइज स्वेटर
इस सर्दी ओवरसाइज स्वेटर ट्रेंड में हैं। लेयरिंग के लिए आदर्श, ये स्वेटर आरामदायक होने के साथ स्टाइलिश भी लगते हैं। ग्रे, बेज और म्यूट कलर के स्वेटर अधिक ट्रेंड में हैं।
2. लेदर और वेलवेट
लेदर जैकेट और वेलवेट ब्लेज़र सर्दियों में खास जगह बनाएंगे। पार्टी और ऑफिस वियर दोनों में ये स्टाइलिश विकल्प हैं। गहरे हरे, नीले और बरगंडी रंग का वेलवेट इस साल का फैशन स्टेटमेंट है।
3. ट्रेंच कोट्स और लॉन्ग कोट्स
सर्दियों की ठंडी हवाओं से बचने के लिए ट्रेंच कोट और लॉन्ग कोट्स जरूरी हैं। बेज, कैमेल और ओलिव रंग में ये कोट्स क्लासिक लुक के साथ आधुनिक स्टाइल भी देंगे।
4. पैटर्न और टेक्सचर
साल 2025-26 में पैटर्न और टेक्सचर पर जोर है। वेलवेट, फ्लॉक्स, स्ट्राइप्स और हाउंड्सटूथ पैटर्न की जरूरत इस सर्दी महसूस होगी। ये छोटे बदलाव आपके आउटफिट को यूनिक लुक देंगे।
5. स्टाइलिश स्वेटर ड्रेस
स्वेटर ड्रेस इस बार खास ट्रेंड में हैं। इन्हें मोटे बेल्ट के साथ पहनकर आप आराम और स्टाइल दोनों पा सकते हैं। रंगों में गर्म ऑरेंज, मस्टर्ड और टेराकोटा प्रचलित हैं।
6. ऐक्सेसरीज़ और लेयरिंग
सर्दियों में लेयरिंग और ऐक्सेसरीज़ का फैशन भी अहम है। ऊनी स्कार्फ, बेनी कैप और स्टाइलिश बूट्स आउटफिट को कंप्लीट करते हैं।
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
