- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- घर पर पफर जैकेट साफ करने के आसान और सुरक्षित टिप्स...
घर पर पफर जैकेट साफ करने के आसान और सुरक्षित टिप्स...
digital desk
सर्दियों में पफर जैकेट पहनना जरूरी, लेकिन सफाई न करने से दाग और गंध बढ़ सकती है; ऐसे में जानें जैकेट को साफ करने के सरल टिप्स
ठंडी हवाओं और शीतलहर से बचाव के लिए पफर जैकेट सर्दियों का पसंदीदा कपड़ा है। लेकिन इसे रोजाना धोना मुश्किल होता है। धूल, पसीना और दाग-धब्बे जैकेट को जल्दी पुराना और फीका कर सकते हैं। घर पर कुछ आसान उपाय अपनाकर पफर जैकेट को साफ और नया रखा जा सकता है।
स्पॉट क्लीनिंग: छोटे दाग हटाने का तरीका
अगर जैकेट पर हल्के दाग या पसीने के निशान हैं:
-
गुनगुने पानी में 3 चम्मच माइल्ड लिक्विड डिश वॉश मिलाएं।
-
सफेद या सूती कपड़े को घोल में भिगोकर दाग पर हल्के हाथ से रगड़ें।
-
प्राकृतिक रूप से सूखने दें।
यह तरीका दाग हटाने और जैकेट का रंग बरकरार रखने में मदद करता है।
नींबू और बेकिंग सोडा पेस्ट
-
2 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं।
-
इसे दाग वाले हिस्से पर 10 मिनट तक लगाकर रखें।
-
फिर हल्के हाथ से रगड़कर साफ कपड़े से पोंछ दें।
यह प्राकृतिक तरीका दाग हटाने में प्रभावी है और जैकेट की चमक बनाए रखता है।
मशीन वॉशिंग का सुरक्षित तरीका
-
हमेशा माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें; पाउडर फाइबर में फंस सकता है।
-
वॉशिंग मशीन को जेंटल/डेलिकेट मोड पर सेट करें।
-
पानी ठंडा या हल्का गुनगुना रखें।
-
धुलाई के दौरान 2-3 साफ टेनिस बॉल डालें, इससे पफर फूलता रहता है और फाइबर चिपकता नहीं।
हैंड वॉशिंग का तरीका
-
बड़े टब में ठंडा या हल्का गुनगुना पानी भरें।
-
माइल्ड डिटर्जेंट मिलाकर घोल तैयार करें।
-
जैकेट को 10-15 मिनट भिगोएं।
-
हल्के हाथों से दबाकर गंदगी निकालें।
-
साफ पानी से 2-3 बार धोकर डिटर्जेंट हटाएं।
-
मरोड़कर पानी न निकालें; इससे फाइबर खराब हो सकता है।
हमेशा जैकेट के लेबल पर दिए निर्देशों का पालन करें।
ध्यान रखने योग्य बातें
-
रोजाना धोने के बजाय स्पॉट क्लीनिंग अपनाएं।
-
दाग तुरंत हटाएं ताकि रंग और फाइबर सुरक्षित रहें।
-
मशीन या हाथ से धोते समय हल्का पानी और माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।
-
जैकेट को सीधे धूप में सुखाने से बचें; छाया में प्राकृतिक रूप से सुखाएं।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
