15 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट मूंग दाल का हलवा: सर्दियों के लिए आसान और चोखी रेसिपी

Lifestyle

कम समय में बनने वाली मूंग दाल हलवा रेसिपी नेशनल किचन ट्रेंड में शामिल; सर्दियों में हेल्दी डेज़र्ट की तलाश करने वालों के लिए परफेक्ट विकल्प।

सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है और इसी के साथ देशभर में घरों में मीठे व्यंजनों की खुशबू भी बढ़ गई है। इन्हीं में सबसे लोकप्रिय डेज़र्ट है मूंग दाल का हलवा, जो स्वाद के साथ शरीर को गर्माहट भी देता है। आमतौर पर यह हलवा बनाने में काफी समय और मेहनत लेता है, लेकिन इस रेसिपी की खासियत है कि इसे सिर्फ 15 से 18 मिनट में तैयार किया जा सकता है।

यह रेसिपी उन लोगों के लिए खास है, जो सुहानी ठंड में पारंपरिक स्वाद का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन लंबे कुकिंग टाइम के कारण इसे बनाने से कतराते हैं। सेहत की दृष्टि से भी यह डिश खास है क्योंकि इसमें प्रोटीन से भरपूर दाल, देसी घी, ड्राई फ्रूट्स और नट्स शामिल होते हैं—जो ऊर्जा बढ़ाने के साथ शरीर को गर्म रखने में मदद करते हैं।


कौन-कौन से इनग्रेडिएंट्स चाहिए होंगे

फटाफट हलवा बनाने के लिए बिना छिलके की मूंग दाल का उपयोग करना सबसे आसान तरीका है, क्योंकि इसे धोने की झंझट नहीं होती और समय की बचत होती है।
आवश्यक सामग्री:

  • मूंग दाल – आधा कप (लगभग 100 ग्राम)

  • देसी घी – 100 ग्राम

  • चीनी – 150 ग्राम (स्वाद अनुसार कम ज्यादा)

  • हरी इलायची पाउडर – 4 इलायची

  • काजू – 15–16

  • बादाम – 7–8

  • पिस्ता – 10–12

  • किशमिश – 1 चम्मच

  • मावा (वैकल्पिक) – स्वाद बढ़ाने के लिए

दाल को रातभर भिगोकर रख दें ताकि यह नरम हो जाए और ग्राइंडिंग के लिए तैयार रहे।


बोनस टिप: हलवा जल्दी क्यों बनेगा?

आमतौर पर दाल को पीसकर भूनने में सबसे ज्यादा समय लगता है। लेकिन इस रेसिपी का मुख्य मंत्र है—
पहले दाल को हल्का रोस्ट करना और फिर दरदरा पीसना।

भिगी दाल का पानी निकालकर उसे कुछ मिनट घी में चलाते रहें। इससे उसकी नमी कम हो जाती है और बाद में भूनने का समय काफी घट जाता है।


कैसे बनाएं 15 मिनट वाला मूंग दाल हलवा

  1. रोस्ट की हुई दाल को ग्राइंडर में हल्का दरदरा पीस लें ताकि हलवा दानेदार बने।

  2. अब पैन में घी गर्म करें और पिसी हुई दाल को फिर से भूनें। चूंकि नमी कम है, यह जल्दी गोल्डन होने लगेगी।

  3. साथ ही दूसरे बर्तन में चीनी डालकर चाशनी बनने के लिए रखें।

  4. जब दाल भुन जाए, उसमें गर्म चाशनी मिलाएं।

  5. अब इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर डाल दें।

  6. हलवा अगर सूखा लगे तो थोड़ा अतिरिक्त घी मिलाएं। इसका टेक्सचर और स्वाद दोनों बेहतर हो जाएंगे।

  7. ड्राई फ्रूट्स को घी में भूनकर डालने से हलवा और भी क्रंची बनता है।

कुछ ही मिनट में तैयार यह हलवा स्वाद और पोषण दोनों में भरपूर है। घर में मेहमान हों या अचानक मीठा खाने का मन—यह रेसिपी सर्दियों में आपका परफेक्ट साथी बनेगी।

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

सीएम ने पंचायत वर्कशॉप में कहा— चांद के प्रभाव से मनुष्यों में भावनात्मक उतार-चढ़ाव बढ़ते हैं; शासन-प्रशासन को मजबूत बनाने पर जोर

टाप न्यूज

सीएम ने पंचायत वर्कशॉप में कहा— चांद के प्रभाव से मनुष्यों में भावनात्मक उतार-चढ़ाव बढ़ते हैं; शासन-प्रशासन को मजबूत बनाने पर जोर

राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में रविवार को पंचायत प्रतिनिधियों की राज्य स्तरीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। ‘आत्मनिर्भर पंचायत—समृद्ध मध्यप्रदेश’...
मध्य प्रदेश 
सीएम ने पंचायत वर्कशॉप में कहा— चांद के प्रभाव से मनुष्यों में भावनात्मक उतार-चढ़ाव बढ़ते हैं; शासन-प्रशासन को मजबूत बनाने पर जोर

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन

लंबे समय से बीमार थे बॉलीवुड के ‘ही-मैन’, ब्रीच कैंडी अस्पताल में चला था इलाज; पवन हंस में होगा अंतिम...
बालीवुड  देश विदेश  टॉप न्यूज़  मध्य प्रदेश 
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन

15 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट मूंग दाल का हलवा: सर्दियों के लिए आसान और चोखी रेसिपी

कम समय में बनने वाली मूंग दाल हलवा रेसिपी नेशनल किचन ट्रेंड में शामिल; सर्दियों में हेल्दी डेज़र्ट की तलाश...
लाइफ स्टाइल 
15 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट मूंग दाल का हलवा: सर्दियों के लिए आसान और चोखी रेसिपी

भोपाल के चार इमली में युवक पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से पीटा; VIDEO वायरल होने पर तीनों बदमाश गिरफ्तार

हबीबगंज थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते ड्राइवर रिंकू सिंह पर हमला; भीड़ आते ही हमलावर फरार हुए, पुलिस ने...
मध्य प्रदेश  भोपाल 
भोपाल के चार इमली में युवक पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से पीटा; VIDEO वायरल होने पर तीनों बदमाश गिरफ्तार

बिजनेस

सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों के विलय की तैयारी तेज, वित्त मंत्रालय बना रहा नया “सुपर प्लान” सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों के विलय की तैयारी तेज, वित्त मंत्रालय बना रहा नया “सुपर प्लान”
देश की सरकारी बीमा कंपनियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया एक बार फिर तेज हो गई है। बैंकिंग सेक्टर में बड़े...
हवाई यात्रियों को बड़ी राहत: अब लास्ट मोमेंट कैंसिलेशन पर भी मिलेगा 80% रिफंड, मेडिकल इमरजेंसी में पूरा पैसा वापस
क्या आपके PAN नंबर पर भी चल रहा है फर्जी लोन? मिनटों में ऐसे खुल जाएगी पूरी सच्चाई
कोविड के बाद भारत सबसे तेज़ बढ़ती अर्थव्यवस्था, अमेरिका–चीन जैसी शक्तियाँ भी पीछे
भारत का वित्तीय परिवर्तन नई आर्थिक वृद्धि की लहर को गति दे रहा है: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software