- Hindi News
- देश विदेश
- शराब कारोबारी हरभजन सिंह चड्ढा के परिवार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पूर्व साझेदार ने लगाए गंभीर आरोप...
शराब कारोबारी हरभजन सिंह चड्ढा के परिवार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पूर्व साझेदार ने लगाए गंभीर आरोप
JAGRAN DESK

मुरादाबाद पुलिस ने देश के चर्चित शराब कारोबारी हरभजन सिंह चड्ढा के परिवार के चार सदस्यों पर धोखाधड़ी और साझेदारी की शर्तों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
यह एफआईआर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दर्ज की गई है, जिसमें हरभजन सिंह की पत्नी जसप्रीत कौर, बेटे गुरजीत चड्ढा, पोते हरवीर चड्ढा और बहू तमन्ना चड्ढा को नामजद किया गया है।
शिकायत हरभजन के पूर्व बिजनेस पार्टनर गोपाल मिश्रा ने की है, जो पहले गाड़ीखाना कटघर में रहते थे और अब कृष्णा कॉलोनी, बुध बाजार में निवासरत हैं।
पुरानी साझेदारी, नई फर्म और 50 लाख का लेनदेन
एफआईआर के अनुसार, 13 जुलाई 2010 को गोपाल मिश्रा ने हरभजन सिंह और हरवीर चड्ढा के साथ मिलकर ‘मैसर्स चड्ढा डेवलपर्स’ नामक एक फर्म की स्थापना की थी। इस फर्म में हरभजन और हरवीर की हिस्सेदारी 37.5-37.5 प्रतिशत, जबकि मिश्रा की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत थी। पार्टनरशिप डीड में यह स्पष्ट उल्लेख था कि किसी भी साझेदार की मृत्यु होने पर फर्म स्वतः भंग मानी जाएगी।
हरभजन सिंह की 22 दिसंबर 2020 को मृत्यु हो गई। इसके बाद गोपाल मिश्रा ने फर्म को नई तरह से गठित करने का प्रस्ताव हरवीर और गुरजीत चड्ढा के समक्ष रखा, लेकिन आरोप है कि उन्होंने इसे लगातार टालते रहे।
मिश्रा का आरोप है कि परिवार ने उनकी जानकारी और सहमति के बिना फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ‘मैसर्स चड्ढा डेवलपर्स’ के पुराने नाम से ही एक नई फर्म बना ली और पुराने फर्म के खाते से ही ₹50 लाख का भुगतान कर दिया। यह पूरी कार्रवाई उनके साथ धोखाधड़ी और विश्वासघात की श्रेणी में आती है।
पुलिस ने शुरू की जांच
मिश्रा ने आरोप लगाया कि उनकी 25% हिस्सेदारी को बिना अनुमति के हड़प लिया गया और सभी वित्तीय फैसले पार्टनरशिप डीड के नियमों के खिलाफ लिए गए।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V