- Hindi News
- देश विदेश
- वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल में वर्ष 2026 के लिए एंटी-रैगिंग समिति का पुनर्गठन
वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल में वर्ष 2026 के लिए एंटी-रैगिंग समिति का पुनर्गठन
डिजिटल डेस्क
वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह को एंटी-रैगिंग समिति में सदस्य बनाया गया, मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल ने छात्र सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने तथा रैगिंग के विरुद्ध नियमों के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वर्ष 2026 के लिए अपनी एंटी-रैगिंग समिति का पुनर्गठन किया है।
जारी किए गए आधिकारिक कार्यालय आदेश के अनुसार, इस समिति में वरिष्ठ प्राध्यापक, छात्रावास वार्डन, सिविल प्रशासन और पुलिस के प्रतिनिधि, विधि विशेषज्ञ, गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, अभिभावक तथा छात्र प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं। यह पुनर्गठन पूर्व में गठित सभी एंटी-रैगिंग समितियों को निरस्त करता है।
वर्ष 2026 के लिए गठित नई समिति में वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें एंटी-रैगिंग समिति के मीडिया समन्वयक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राकेश कुमार सिंह ने कहा,
“मैं वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल की निदेशक एवं प्रोफेसर तथा प्रधानाचार्य और मेडिकल डायरेक्टर डॉ. गीतिका खन्ना का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मुझे एंटी-रैगिंग समिति का सदस्य नियुक्त किया और समिति के मीडिया समन्वयक के रूप में दायित्व सौंपा।”
एंटी-रैगिंग समिति का गठन डॉ. गीतिका खन्ना, निदेशक एवं प्रोफेसर तथा प्रधानाचार्य और मेडिकल डायरेक्टर, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल के अधिकार क्षेत्र में किया गया है।
यह समिति रैगिंग की रोकथाम से जुड़े निवारक उपायों की निगरानी, प्राप्त शिकायतों के निस्तारण तथा संस्थान और नियामक दिशानिर्देशों के पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए अधिकृत है। समिति का यह पुनर्गठन कॉलेज की नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया और छात्र कल्याण व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा है।
--------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
