- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- DAVV वार्षिक परीक्षा 2026: 5 मार्च से शुरू, थर्ड ईयर पहले, रिजल्ट एक माह में जारी
DAVV वार्षिक परीक्षा 2026: 5 मार्च से शुरू, थर्ड ईयर पहले, रिजल्ट एक माह में जारी
इंदौर (म.प्र.)
सवा दो लाख छात्र शामिल होंगे; CUET-PG से टकराव की स्थिति में तारीखें बदली जा सकती हैं
इंदौर: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) ने स्नातक वार्षिक परीक्षाओं का समय सारिणी जारी कर दी है। 5 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं में सबसे पहले यूजी थर्ड ईयर के छात्र शामिल होंगे, जबकि सेकंड ईयर की परीक्षाएं 16 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी। फर्स्ट और फोर्थ ईयर की तारीखें अभी घोषित नहीं की गई हैं, लेकिन अनुमान है कि फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 8 या 9 मई से शुरू होंगी।
परीक्षा सत्र और छात्र संख्या
विश्वविद्यालय में 5 मार्च से 15 जून तक अलग-अलग वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा सत्र में लगभग सवा दो लाख छात्र शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी ने बताया कि सभी परीक्षाओं की विस्तृत योजना तैयार कर ली गई है।
CUET-PG के कारण संभावित बदलाव
थर्ड और फोर्थ ईयर की परीक्षाओं में 13 से 31 मार्च के बीच CUET-PG परीक्षा होने की संभावना है। विश्वविद्यालय ने इस टकराव को देखते हुए इन तारीखों में आने वाले पेपर 1 से 15 अप्रैल के बीच कराने का विकल्प रखा है, ताकि छात्र किसी परीक्षा से वंचित न रहें।
रिजल्ट का समय
परीक्षा समाप्त होने के 21 दिन से एक माह के भीतर परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। यदि थर्ड और फोर्थ ईयर की परीक्षाएं 31 मार्च तक समाप्त हो जाती हैं तो परिणाम 30 अप्रैल तक घोषित हो जाएंगे। वहीं, अगर परीक्षाएं 15 अप्रैल तक चलती हैं तो रिजल्ट 10 मई तक घोषित किए जाएंगे। सेकंड ईयर का परिणाम 1 मई तक, जबकि फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 30 जून तक जारी होगा।
परीक्षा नीति और तैयारी
DAVV ने पिछले कुछ समय से परीक्षा नीति में बदलाव किया है। अब टाइम टेबल परीक्षाओं से न्यूनतम डेढ़ माह पहले जारी किया जाता है। इस बार सेकंड ईयर का टाइम टेबल पौने तीन महीने पहले ही घोषित किया जा चुका है।
नान-एनईपी PG छात्रों के लिए अंतिम अवसर
विश्वविद्यालय ने नान-एनईपी प्रणाली के तहत पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को अंतिम मौका दिया है। यह परीक्षा 3 से 9 फरवरी तक आयोजित होगी। इसमें एमए, एमकॉम, एमएससी और एमएचएससी पाठ्यक्रम के छात्र शामिल होंगे। भविष्य में DAVV की सभी परीक्षाएं नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत ही आयोजित होंगी।
डॉ. तिवारी ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के एकेडेमिक कैलेंडर का पालन करते हुए परीक्षा और परिणाम घोषित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि स्नातक थर्ड और फोर्थ ईयर के परिणाम मई माह से जारी करना शुरू कर दिए जाएं।
---------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
