- Hindi News
- देश विदेश
- Gmail से Zoho Mail में ऐसे ट्रांसफर करें अपना डेटा, ये है सबसे आसान तरीका
Gmail से Zoho Mail में ऐसे ट्रांसफर करें अपना डेटा, ये है सबसे आसान तरीका
Digital Desk

गृह मंत्री अमित शाह के Zoho Mail पर शिफ्ट होने के बाद इस ईमेल प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। अगर आप भी Gmail से Zoho Mail पर स्विच करना चाहते हैं, लेकिन डेटा ट्रांसफर को लेकर असमंजस में हैं, तो घबराएं नहीं
Zoho Mail क्यों हो रहा है पॉपुलर?
Zoho के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arattai के बाद अब Zoho Mail भी सुर्खियों में है। खासतौर पर गृह मंत्री अमित शाह के इसके इस्तेमाल की खबर आने के बाद इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता बढ़ी है। Zoho Mail यूज़र्स को एड-फ्री इनबॉक्स, मजबूत सुरक्षा (एन्क्रिप्शन) और बिजनेस फ्रेंडली फीचर्स देता है।
अगर आप भी Gmail से Zoho पर स्विच करने का सोच रहे हैं, तो यहां जानें Gmail से डेटा ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीका।
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड: Gmail से Zoho Mail में डेटा ट्रांसफर करें
Zoho Mail अकाउंट बनाएं
-
Zoho की वेबसाइट पर जाएं: https://www.zoho.com/mail/
-
यहां Business Email और Personal Email के विकल्प मिलेंगे।
-
अपनी ज़रूरत के हिसाब से विकल्प चुनें और नया अकाउंट बनाएं।
Gmail में IMAP चालू करें
-
Gmail खोलें और Settings > Forwarding and POP/IMAP में जाएं।
-
वहां IMAP Access को Enable करें।
(IMAP से Zoho आपके Gmail ईमेल और फोल्डर को एक्सेस कर पाएगा)
Zoho Mail में लॉगिन करें
-
Zoho Mail में साइन-इन करें और Settings > Import/Export में जाएं।
-
यहां से Migration Wizard चुनें।
Migration Wizard से Gmail डेटा इंपोर्ट करें
-
Migration Wizard आपको Gmail से:
-
ईमेल्स
-
फोल्डर्स
-
कॉन्टैक्ट्स
को Zoho में ट्रांसफर करने की सुविधा देगा।
-
Gmail में ईमेल फॉरवर्डिंग सेट करें
-
Gmail की सेटिंग्स में वापस जाएं और Forwarding सेक्शन में अपने Zoho Email ID को जोड़ें।
-
इससे Gmail पर आने वाले नए ईमेल्स सीधे Zoho पर भी रिसीव होंगे।
अब आप तैयार हैं!
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप न सिर्फ अपना पुराना Gmail डेटा सुरक्षित रूप से Zoho Mail में ट्रांसफर कर पाएंगे, बल्कि आगे से आने वाले ईमेल भी सीधे Zoho Mail पर पा सकेंगे।
Zoho Mail खासकर उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जो एड-फ्री, प्राइवेसी फोकस्ड और प्रोफेशनल ईमेल सर्विस की तलाश में हैं