मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट: 27 देशों के टूर ऑपरेटर और निवेशक 11 अक्टूबर से भोपाल में जुटेंगे

Bhopal,M.P

भोपाल में 11 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 राज्य के पर्यटन उद्योग के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आ रहा है।

 छह साल बाद आयोजित हो रहे इस भव्य कार्यक्रम में 27 देशों के विदेशी टूर ऑपरेटर, 150 घरेलू टूर एजेंसी, 355 सेलर्स, और फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियां हिस्सा लेंगी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की पर्यटन, फिल्म और आतिथ्य क्षमता को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना है।

मिंटो हॉल और एमवीएम ग्राउंड में होगा आयोजन

यह आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) और एमवीएम कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा। यहां एक ही मंच पर देश-विदेश के ट्रैवल एजेंट्स, होटलियर, फिल्म प्रोड्यूसर, पर्यटन विशेषज्ञ और निवेशक एकत्र होंगे।
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड का कहना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा राज्य स्तरीय ट्रैवल मार्ट होगा, जिससे प्रदेश को पर्यटन क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।

मंत्री लोधी बोले – पर्यटन में खुलेगा रोजगार का नया अध्याय

पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि यह आयोजन फिक्की के सहयोग से किया जा रहा है। इससे मध्यप्रदेश के होटल, ट्रैवल एजेंसी और होम स्टे संचालकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए व्यापारिक अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा, “यह मार्ट हमारे राज्य के पर्यटन उद्योग में आर्थिक विकास और स्थानीय रोजगार के नए द्वार खोलेगा।”

3 हजार से अधिक B2B मीटिंग्स, 120 स्टॉल्स लगेंगे

प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला के अनुसार, इस कार्यक्रम में पर्यटन, फिल्म, वेडिंग और MICE सेक्टर में निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा।
यहां 3,000 से अधिक बी-टू-बी मीटिंग्स होंगी, जो अब तक का सबसे बड़ा व्यावसायिक संवाद माना जा रहा है।
मार्ट परिसर में 120 से ज्यादा स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिनमें गौंड आर्ट, चंदेरी साड़ियां, हथकरघा-हस्तशिल्प उत्पाद और फिल्म व पर्यटन परियोजनाओं के स्टॉल्स शामिल होंगे।

प्रदेश की सांस्कृतिक झलक भी होगी आकर्षण का केंद्र

आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। प्रसिद्ध नृत्य संयोजक मैत्रेयी पहाड़ी के निर्देशन में 40 मिनट का समूह नृत्य होगा, जिसमें मध्यप्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा।
इसके अलावा मैहर बैंड, जनजातीय नृत्य और स्थानीय व्यंजन प्रदर्शन इस आयोजन को जीवंत बनाएंगे।

मुख्यमंत्री करेंगे निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस दौरान निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग्स करेंगे।
आयोजन में दो विशेष पैनल डिस्कशन भी होंगे —

  1. “मध्यप्रदेश: हिडन जेम से ग्लोबल आइकन तक”

  2. “द फ्यूचर ऑफ द फिल्म सेक्टर इन एमपी: फ्रॉम रील टू रियल ग्रोथ”

इन सत्रों में देश-विदेश के पर्यटन विशेषज्ञ, उद्योगपति और फिल्म निर्माता भाग लेंगे।

फिल्म और पर्यटन जगत की हस्तियां भी होंगी मौजूद

मार्ट में एकता कपूर, गजराज राव, रघुवीर यादव, सुनीता रजवार, मोनीशा आडवाणी, और स्पेनिश फिल्म प्रोड्यूसर अन्ना साउरा जैसे नाम शामिल होंगे।
इसके अलावा एमपी टूरिज्म, आईआरसीटीसी, इन्क्रेडिबल इंडिया और कई राज्य पर्यटन विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

पर्यटन को विश्व पटल पर लाने की नई पहल

शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि 2014 से 2018 तक हुए ट्रैवल मार्ट के बाद अब यह आयोजन नए स्वरूप और वैश्विक दृष्टि के साथ किया जा रहा है।
इससे मध्यप्रदेश के धरोहर स्थलों, वन्यजीव, ग्रामीण संस्कृति और खानपान को विश्व स्तर पर प्रमोट करने का अवसर मिलेगा।

.............................................................................................

दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल

अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।

👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

रायपुर में बादल और हल्की वर्षा की संभावना, उत्तरी छत्तीसगढ़ में थमेगी बारिश की रफ्तार

टाप न्यूज

रायपुर में बादल और हल्की वर्षा की संभावना, उत्तरी छत्तीसगढ़ में थमेगी बारिश की रफ्तार

छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी से पहले एक बार फिर बादल छाए हुए हैं, लेकिन अब उत्तरी हिस्सों में बारिश...
छत्तीसगढ़  टॉप न्यूज़ 
रायपुर में बादल और हल्की वर्षा की संभावना, उत्तरी छत्तीसगढ़ में थमेगी बारिश की रफ्तार

MP : करवा चौथ पर आज सीएम का रतलाम-उज्जैन दौरा, छत्तीसगढ़ में रहेंगे नेता प्रतिपक्ष, छिंदवाड़ा में दवा कंपनी मालिक से पूछताछ

मध्यप्रदेश में आज शुक्रवार को करवा चौथ का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। सुहागिनें आज निर्जला व्रत रखकर अपने...
मध्य प्रदेश 
MP : करवा चौथ पर आज सीएम का रतलाम-उज्जैन दौरा, छत्तीसगढ़ में रहेंगे नेता प्रतिपक्ष, छिंदवाड़ा में दवा कंपनी मालिक से पूछताछ

एमपी में अक्टूबर की ठंडी दस्तक, राजगढ़ में पारा 16 डिग्री से नीचे

मध्यप्रदेश में इस साल अक्टूबर की ठंड सामान्य से पहले दस्तक दे चुकी है। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही...
मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़ 
एमपी में अक्टूबर की ठंडी दस्तक, राजगढ़ में पारा 16 डिग्री से नीचे

रिटायरमेंट के बाद मिल सकती है ₹40,000 महीना इनकम, जानिए कैसे

रिटायरमेंट के बाद हर व्यक्ति की सबसे बड़ी चिंता होती है — नियमित आय और पैसों की सुरक्षा। अगर आपके...
बिजनेस 
रिटायरमेंट के बाद मिल सकती है ₹40,000 महीना इनकम, जानिए कैसे

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software