- Hindi News
- धर्म
- इन सरल उपायों से मजबूत होगा गुरु, बढ़ेगा भाग्य और दूर होंगी आर्थिक परेशानियां
इन सरल उपायों से मजबूत होगा गुरु, बढ़ेगा भाग्य और दूर होंगी आर्थिक परेशानियां
Dharm, Desk
मान्यता है कि गुरुवार के दिन श्रद्धा से किए गए उपायों से भाग्य प्रबल होता है, रुके कार्य बनने लगते हैं और जीवन में स्थिरता आती है।
हिंदू ज्योतिष में गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति को समर्पित होता है। बृहस्पति को ज्ञान, धन, धर्म, विवाह, संतान, भाग्य और आध्यात्म का कारक ग्रह माना गया है। जिन जातकों की कुंडली में गुरु कमजोर होता है, उन्हें जीवन में बार-बार आर्थिक संकट, करियर में रुकावट, विवाह में देरी और मानसिक अस्थिरता का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में गुरुवार के दिन किए गए विशेष उपाय बृहस्पति को मजबूत कर भाग्य, धन और मान-सम्मान में वृद्धि करते हैं।
गुरुवार के प्रमुख धार्मिक उपाय
✔️ 1. पीले वस्त्र धारण करें
गुरुवार को स्नान के बाद पीले रंग के कपड़े पहनें। पीला रंग बृहस्पति का प्रतिनिधि है और यह सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है।
✔️ 2. विष्णु और बृहस्पति देव की पूजा
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु, श्रीकृष्ण या देवगुरु बृहस्पति की पूजा करें।
“ॐ बृं बृहस्पतये नमः” मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें।
✔️ 3. केले के पेड़ की पूजा
केले के पेड़ पर जल, हल्दी और पीले फूल अर्पित करें। माना जाता है कि इससे गुरु दोष शांत होता है और विवाह व संतान से जुड़े कष्ट दूर होते हैं।
✔️ 4. पीली वस्तुओं का दान
गुरुवार को चना दाल, पीले वस्त्र, हल्दी, केला, केसर या पीली मिठाई का दान करना अत्यंत शुभ माना गया है। इससे आर्थिक संकट कम होते हैं।
✔️ 5. गुरुवार का व्रत रखें
गुरुवार का व्रत रखने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, रोग दूर होते हैं और सौभाग्य बढ़ता है।
गुरुवार के ज्योतिषीय उपाय
👉 करियर और शिक्षा के लिए
पीली मिठाई किसी शिक्षक, ब्राह्मण या गुरु तुल्य व्यक्ति को दें और उनका आशीर्वाद लें।
👉 धन वृद्धि के लिए
पीले कपड़े में हल्दी की गांठ और चने की दाल रखकर मंदिर में अर्पित करें।
👉 विवाह में देरी हो रही हो तो
गुरुवार को केले के पेड़ की 7 परिक्रमा करें और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
👉 मानसिक शांति के लिए
पीले आसन पर बैठकर गुरु मंत्र का जप करें और क्रोध से बचें।
गुरुवार को क्या न करें
-
बाल और नाखून न काटें
-
मांस, मदिरा और तामसिक भोजन से दूर रहें
-
गुरु, माता-पिता और बुजुर्गों का अपमान न करें
-
झूठ और छल से बचें
