भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है। बड़ौदा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट के आंकड़े एक बार फिर चर्चा में हैं। अब तक खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो वनडे प्रारूप में भारतीय टीम का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूत रहा है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 120 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इनमें भारत ने 62 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड को 50 मैचों में सफलता मिली है। एक मैच टाई रहा है और सात मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल सका। आंकड़े साफ संकेत देते हैं कि लंबे समय में भारतीय टीम ने इस प्रतिद्वंद्विता में बढ़त बनाए रखी है।
घरेलू मैदानों पर भारत का प्रदर्शन और भी प्रभावशाली रहा है। भारत में खेले गए 40 वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 31 बार हराया है। यह रिकॉर्ड भारतीय परिस्थितियों में टीम की मजबूती और घरेलू पिचों पर उसके बेहतर तालमेल को दर्शाता है। हाल के वर्षों में भारतीय टीम ने घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड पर लगातार दबाव बनाए रखा है।
हालिया फॉर्म की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पिछले छह वनडे मुकाबले जीते हैं। इस सिलसिले ने भारतीय खेमे का आत्मविश्वास बढ़ाया है। पिछले साल खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था, जिससे दोनों टीमों के बीच मुकाबला और प्रतिस्पर्धी हो गया है।
यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम मानी जा रही है। भारत 2026 के अपने अंतरराष्ट्रीय सत्र की शुरुआत जीत के साथ करना चाहता है। टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि न्यूजीलैंड की अगुवाई माइकल ब्रेसवेल कर रहे हैं। दोनों कप्तानों के लिए यह सीरीज टीम संयोजन और आगे की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
न्यूजीलैंड की टीम सीमित ओवरों के क्रिकेट में अनुशासित प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। भारतीय परिस्थितियों में चुनौती जरूर रहेगी, लेकिन टीम का लक्ष्य पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सीरीज में बराबरी या बढ़त हासिल करना होगा। दूसरी ओर, भारतीय टीम अपने मजबूत बल्लेबाजी क्रम और संतुलित गेंदबाजी आक्रमण के दम पर घरेलू बढ़त को बरकरार रखना चाहेगी।
-------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
