- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- भारत ने स्क्वॉश वर्ल्ड कप मिक्स्ड टीम में पहला गोल्ड जीता: हॉन्गकॉन्ग को 3-0 से हराया
भारत ने स्क्वॉश वर्ल्ड कप मिक्स्ड टीम में पहला गोल्ड जीता: हॉन्गकॉन्ग को 3-0 से हराया
sports
2028 लॉस एंजेलिस ओलिंपिक से पहले टीम ने बनाई मजबूत स्थिति
भारतीय मिक्स्ड टीम ने रविवार को स्क्वॉश वर्ल्ड कप के फाइनल में हॉन्गकॉन्ग को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया। यह भारत का मिक्स्ड टीम इवेंट में पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2023 में ब्रॉन्ज मेडल रहा था।
फाइनल मुकाबला
फाइनल में भारतीय टीम का दबदबा शुरू से अंत तक बना रहा। मैच की शुरुआत जोशना चिनप्पा ने की, जिन्होंने हॉन्गकॉन्ग की यी ली (वर्ल्ड नंबर-37) को 3-1 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद अभय सिंह ने एलेक्स लाउ को 3-0 से मात दी। निर्णायक मुकाबले में 17 वर्षीय अनाहत सिंह ने टोमेटो हो को 3-0 से हराकर भारत की ऐतिहासिक जीत पक्की की।
टीम में जोशना चिनप्पा, अभय सिंह, वेलावन सेंथिलकुमार और अनाहत सिंह शामिल थे। फाइनल एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया।
प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भारतीय टीम को जीत पर बधाई दी। उन्होंने जोशना, अभय, वेलावन और अनाहत की मेहनत, समर्पण और दृढ़ निश्चय की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जीत देश में स्क्वॉश की लोकप्रियता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया
मैच के बाद जोशना चिनप्पा ने कहा, “टूर्नामेंट से पहले हमें भरोसा था कि हम यह कर सकते हैं। सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में थे। घरेलू दर्शकों के समर्थन ने हमें अतिरिक्त ऊर्जा दी।”
स्क्वॉश को 2028 लॉस एंजेलिस ओलिंपिक में पहली बार शामिल किया जा रहा है। ऐसे में यह जीत भारतीय स्क्वॉश के लिए युवाओं और खिलाड़ियों दोनों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। युवा खिलाड़ी अनाहत सिंह और अभय सिंह के लिए यह अनुभव आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मददगार साबित होगा।
इस टूर्नामेंट में 12 टीमों ने शॉर्ट और फास्ट फॉर्मेट में भाग लिया। भारत ने सेमीफाइनल में मिस्र जैसी मजबूत टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में लगातार तीन जीत से भारत ने हॉन्गकॉन्ग पर स्पष्ट बढ़त दिखाई और ऐतिहासिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
