- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- भारत सेमीफाइनल में पहुंचा, ओमान को 6 विकेट से हराया
भारत सेमीफाइनल में पहुंचा, ओमान को 6 विकेट से हराया
Sports
एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 के 10वें मुकाबले में इंडिया A ने ओमान को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की।
पहले ही पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच एक और रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद बढ़ गई है। ओमान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
पहले गेंदबाजी, फिर दमदार प्रदर्शन—इंडिया A का क्लीन शो
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और शुरुआत में ओमान ने अच्छी पकड़ बनाई।
-
करण सोनावाले और हम्माद मिर्जा ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े।
-
2 विकेट पर स्कोर 92 रन पहुंच गया था, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा गया।
ओमान की ओर से—
-
वसीम अली ने सर्वाधिक नाबाद 54 रन बनाए
-
हम्माद मिर्जा ने 32 रन जोड़े
-
टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 135 रन ही बना सकी
भारत की ओर से—
-
गुरजपनीत सिंह – 2 विकेट
-
सुयश शर्मा – 2 विकेट
-
व्यशाक, हर्ष दुबे और नमन धीर – 1-1 विकेट
भारत ने टारगेट आसानी से किया चेज़
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शुरू में दो विकेट जल्दी गंवाए—
-
प्रियांश आर्या – 10 रन
-
वैभव सूर्यवंशी – 12 रन
इसके बाद टीम ने खुद को संभाला—
नमन धीर – 19 गेंदों पर 30 रन
उन्होंने तेज़ खेल दिखाकर इनिंग में रफ्तार भरी।
हर्ष दुबे – मैच विनिंग नाबाद 53 रन (44 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का)
उनके अर्धशतक से भारत ने जीत आसानी से अपने नाम कर ली।
नेहल वढेरा
24 गेंदों पर 23 रन की ज़रूरी पारी खेली।
भारत ने 6 विकेट रहते हुए लक्ष्य हासिल किया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
