- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- आईपीएल 2025: बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, RCB पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
आईपीएल 2025: बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, RCB पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
Sports
.jpg)
आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स को शानदार अंदाज में 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया, जहां बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
दिल्ली की पारी:
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। दिल्ली के बल्लेबाजों ने शुरुआत तो तेज की, लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरने से टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि जोश हेजलवुड को 2 सफलताएं मिलीं।
बेंगलुरु की जवाबी पारी:
163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 26 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया।
-
क्रुणाल पंड्या ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 73 रन बनाए।
-
विराट कोहली ने महत्वपूर्ण 51 रन की पारी खेली।
बेंगलुरु ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर मुकाबला अपने नाम किया।
RCB बनी पॉइंट्स टेबल की बादशाह
इस जीत के साथ बेंगलुरु ने न सिर्फ 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए, बल्कि पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया है। टीम का आत्मविश्वास अब आगामी मैचों के लिए और भी मजबूत हो गया है।