- Hindi News
- बिजनेस
- "Ather Energy IPO आज से खुला: निवेशकों के लिए बड़ा अवसर, जानें पूरी जानकारी"
"Ather Energy IPO आज से खुला: निवेशकों के लिए बड़ा अवसर, जानें पूरी जानकारी"
Business News

करीब दो महीनों के इंतजार के बाद मेनबोर्ड पर निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका आया है। आज यानी 28 अप्रैल 2025 से एथर एनर्जी (Ather Energy) का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) सेगमेंट में सक्रिय एथर एनर्जी का यह आईपीओ निवेशकों के बीच खासा चर्चित हो रहा है। आइए जानते हैं इस IPO से जुड़ी हर जरूरी जानकारी:
Ather Energy IPO का ब्योरा
-
प्राइस बैंड : ₹304 से ₹321 प्रति शेयर (अंकित मूल्य ₹1)
-
इश्यू साइज :
-
फ्रेश इश्यू : ₹2,626 करोड़ के नए इक्विटी शेयर
-
ओएफएस (Offer For Sale) : 1.1 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री
-
-
कर्मचारियों के लिए आरक्षण : 1 लाख शेयर अलग रखे गए हैं, जिन्हें प्रति शेयर ₹30 की छूट मिलेगी।
-
सब्सक्रिप्शन की तारीखें : 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक
फंड्स का उपयोग
एथर एनर्जी IPO से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी निम्नलिखित कार्यों के लिए करेगी:
-
महाराष्ट्र में नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करना – ₹927.2 करोड़
-
लोन चुकता करना – ₹40 करोड़
-
अनुसंधान एवं विकास (R&D) – ₹750 करोड़
-
मार्केटिंग और ब्रांड प्रमोशन – ₹300 करोड़
ये निवेश वित्तीय वर्ष 2026 से 2028 के बीच किए जाएंगे।
लिस्टिंग और आवंटन की तारीखें
-
शेयर आवंटन की संभावित तिथि : 2 मई 2025
-
रिफंड प्रक्रिया शुरू : 5 मई 2025
-
डीमैट खाते में शेयर ट्रांसफर : 5 मई 2025
-
बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग : 6 मई 2025
आईपीओ का जीएमपी (GMP)
इनवेस्टरगेन के मुताबिक, एथर एनर्जी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹3 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹324 हो सकता है, जो ₹321 के ऊपरी बैंड प्राइस से लगभग 0.93% अधिक है।
लॉट साइज और निवेश सीमा
-
1 लॉट में शेयरों की संख्या : 46 शेयर
-
1 लॉट के लिए निवेश राशि : ₹14,766
-
रिटेल निवेशक अधिकतम आवेदन : 13 लॉट तक
लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार
-
बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स : एक्सिस कैपिटल, HSBC सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी
-
रजिस्ट्रार : लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड