- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- जॉबर्ग सुपर किंग्स ने SA20 प्लेऑफ में बनाई जगह, पार्ल रॉयल्स को 45 रन से हराया
जॉबर्ग सुपर किंग्स ने SA20 प्लेऑफ में बनाई जगह, पार्ल रॉयल्स को 45 रन से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क
बोलैंड पार्क में निर्णायक मुकाबले में दमदार जीत; डु प्लॉय की नाबाद फिफ्टी और स्पिन आक्रमण ने बदला मैच का रुख
SA20 लीग में जॉबर्ग सुपर किंग्स (JSK) ने प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखने के लिए जरूरी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। सोमवार शाम बोलैंड पार्क में खेले गए मैच में JSK ने पार्ल रॉयल्स को 45 रन से हराते हुए बोनस प्वाइंट के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉबर्ग सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाए, जिसके जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम 18.1 ओवर में 122 रन पर सिमट गई।
यह मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए करो या मरो जैसा था। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम की शुरुआत ज्यादा आक्रामक नहीं रही। शुरुआती और मध्य ओवरों में रन गति नियंत्रित रही, जिससे एक समय स्कोर दबाव में नजर आ रहा था। हालांकि अंतिम ओवरों में डु प्लॉय ने हालात बदल दिए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
डु प्लॉय ने 27 गेंदों में नाबाद 54 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनकी इस तेज पारी ने अंतिम दो ओवरों में 32 रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर 166 तक पहुंच सका। चोटिल फाफ डु प्लेसिस की जगह अंतिम समय में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए डु प्लॉय ने मौके का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने वकार सलामखेल के एक ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर मैच का रुख पूरी तरह JSK के पक्ष में कर दिया।
इससे पहले नील टिमर्स ने 39 गेंदों में 37 रन बनाए। वहीं माइकल पेपर और मैथ्यू डी विलियर्स ने क्रमशः 27-27 रन की उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन मध्यक्रम से अपेक्षित तेजी नहीं मिल सकी। पार्ल रॉयल्स की ओर से वकार सलामखेल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दो विकेट झटके।
167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। कप्तान डेविड मिलर चोट के कारण मैच में नहीं खेल सके, जिससे बल्लेबाजी क्रम कमजोर नजर आया। लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने 25 गेंदों में 32 रन और डैन लॉरेंस ने 29 गेंदों में 45 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके।
जॉबर्ग सुपर किंग्स की जीत की असली नींव उनकी स्पिन जोड़ी ने रखी। प्रेनेलन सुब्रायन और इमरान ताहिर ने मिलकर पार्ल रॉयल्स की बल्लेबाजी को पूरी तरह जकड़ लिया। दोनों ने सात ओवर में महज 31 रन देकर पांच विकेट चटकाए। सुब्रायन ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि ताहिर ने 17 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं।
पॉइंट्स टेबल की स्थिति
ग्रुप चरण के बाद सनराइजर्स ईस्टर्न केप 28 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे और क्वालिफायर-1 में उनका मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स (24 अंक) से होगा। वहीं पार्ल रॉयल्स (24 अंक) और जॉबर्ग सुपर किंग्स (22 अंक) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला गुरुवार को सेंट्यूरियन में खेला जाएगा।
----------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
