- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शिवराज सिंह चौहान के निवास पर वृक्षारोपण अभियान: साहिल लुथरा ने साझा की सतत विकास की दृष्टि
शिवराज सिंह चौहान के निवास पर वृक्षारोपण अभियान: साहिल लुथरा ने साझा की सतत विकास की दृष्टि
डिजिटल डेस्क
पर्यावरण संरक्षण और समाजिक जिम्मेदारी पर बल, उद्योग और शासन के बीच सहयोग का उदाहरण बना अभियान
विजयन त्रिशूल डिफेंस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (VTDS) के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक Sahil Luthra हाल ही में Shivraj Singh Chouhan, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री, के निवास पर आयोजित एक विशेष वृक्षारोपण अभियान में आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में श्री चौहान की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिन्होंने वर्षों से व्यक्तिगत स्तर पर भी वृक्षारोपण को एक सतत आंदोलन का रूप दिया है।
शिवराज सिंह चौहान देशभर में हरित आवरण बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता फैलाने और नागरिकों को प्रकृति से जुड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए जाने जाते हैं। उनका “एक पेड़ मां के नाम” जैसे भावनात्मक और सामाजिक अभियानों के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट है कि पर्यावरण संरक्षण केवल नीतियों तक सीमित नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए।
इस अवसर पर साहिल लुथरा ने पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है कि मैं ऐसे वृक्षारोपण अभियान का हिस्सा बना, जो न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है बल्कि समाज को सामूहिक जिम्मेदारी का भी एहसास कराता है। ऐसे प्रयास भविष्य की पीढ़ियों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।”
साहिल लुथरा ने यह भी उल्लेख किया कि VTDS में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता केवल एक विचार नहीं, बल्कि एक संरचित नीति का हिस्सा है। कंपनी के आंतरिक मैनुअल और कार्यप्रणालियों में पर्यावरण-अनुकूल और जिम्मेदार पहलुओं को विशेष प्राथमिकता दी गई है।
उनके अनुसार, “राष्ट्र-निर्माण केवल रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रकृति और संसाधनों के संरक्षण के साथ संतुलित विकास सुनिश्चित करना भी उतना ही आवश्यक है।”
गौरतलब है कि साहिल लुथरा के नेतृत्व में VTDS ने भारत में स्वदेशी लघु हथियारों और गोला-बारूद के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, जिनमें लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में ‘यंग लीडर, विज़नरी इन डिफेन्स लीडरशिप 2025’ सम्मान और ईटी एज 40 अंडर 40 जैसी प्रतिष्ठित उपलब्धियाँ शामिल हैं।
यह वृक्षारोपण अभियान उद्योग, शासन और पर्यावरण के बीच बढ़ते सामंजस्य का सशक्त उदाहरण है, जहाँ राष्ट्र की सुरक्षा, आर्थिक प्रगति और प्रकृति संरक्षण एक साझा दृष्टि के अंतर्गत आगे बढ़ रहे हैं।
--------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
