- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- आज भिड़ेंगी आरसीबी और राजस्थान, जानिए मैच की पूरी जानकारी
आज भिड़ेंगी आरसीबी और राजस्थान, जानिए मैच की पूरी जानकारी
Sports

आईपीएल 2025 के रोमांचक सीजन में आज 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां एक और हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है।
टीमों का प्रदर्शन अब तक
बेंगलुरु की टीम इस सीजन बेहतर लय में नजर आ रही है। उसने अब तक 8 मुकाबलों में से 5 में जीत हासिल की है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। वहीं राजस्थान की टीम संघर्ष करती दिखी है और उसने 8 में से सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज की है, जिससे वह आठवें पायदान पर है।
पिच रिपोर्ट: बल्लेबाजों की जन्नत
एम. चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है। यहां बड़े स्कोर बनना आम बात है और गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ता है। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना आसान साबित होता है।
हेड टू हेड मुकाबले
आईपीएल इतिहास में आरसीबी और राजस्थान के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें आरसीबी ने 16 और राजस्थान ने 14 मैचों में जीत हासिल की है। इस सीजन की पिछली भिड़ंत में आरसीबी ने राजस्थान को उनके घर में हराया था।
मैच प्रिडिक्शन
हालांकि आंकड़े आरसीबी के पक्ष में हैं, लेकिन राजस्थान वापसी करने के लिए पूरी ताकत झोंक सकती है। मैच का नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीम दबाव में बेहतर प्रदर्शन करती है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के जीतने की संभावना अधिक मानी जा रही है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
राजस्थान रॉयल्स (RR):
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V