- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- चिन्नास्वामी में RCB की धमाकेदार वापसी: राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया,
चिन्नास्वामी में RCB की धमाकेदार वापसी: राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया,
Sports

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आखिरकार जीत का खाता खोल ही लिया। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 11 रन से हराकर सीजन की छठी जीत दर्ज की और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जिसे RCB के बल्लेबाजों ने चुनौती में बदल दिया। विराट कोहली की 70 रनों की दमदार पारी और देवदत्त पडिक्कल की अर्धशतकीय (50 रन) पारी की बदौलत टीम ने 5 विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन अंत में जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी ने मैच की दिशा ही बदल दी। 19वें ओवर में हेजलवुड ने महज 1 रन देते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिससे राजस्थान की उम्मीदों पर पानी फिर गया। उन्होंने कुल मिलाकर 4 विकेट झटके और सिर्फ 33 रन खर्च किए।
राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल (49 रन) और ध्रुव जुरेल (47 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी। संदीप शर्मा ने गेंदबाजी में 2 विकेट लिए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके।
इस जीत से RCB ने जहां अपने घरेलू दर्शकों को जीत का तोहफा दिया, वहीं प्लेऑफ की दौड़ में भी खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा लिया है।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।