- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- विराट कोहली ने पहलगाम हमले पर जताया शोक, बोले– "इस जघन्य कृत्य से बहुत आहत हूं"
विराट कोहली ने पहलगाम हमले पर जताया शोक, बोले– "इस जघन्य कृत्य से बहुत आहत हूं"
Sports

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। आम लोगों से लेकर देश की नामी हस्तियों तक, सभी इस क्रूर घटना की निंदा कर रहे हैं। अब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भी इस हमले पर अपनी पीड़ा जाहिर की है।
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए अपने दिल की बात कही। उन्होंने लिखा, “पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुआ हमला दिल दहला देने वाला है। इस घटना से मैं बेहद आहत हूं। अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें शक्ति मिले और उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिले।”
क्रिकेट जगत में भी गूंजा गुस्सा
विराट कोहली के अलावा कई अन्य क्रिकेटर्स ने भी सोशल मीडिया पर इस आतंकी हमले की कड़ी आलोचना की है।
-
शुभमन गिल ने लिखा, “इस भयावह हमले ने दिल को झकझोर दिया है। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।”
युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, “टूरिस्टों पर हमला बेहद दुखद और चिंता जनक है। मैं उन परिवारों की मजबूती के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।”आकाश चोपड़ा, जो इन दिनों आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं, उन्होंने इसे "अकल्पनीय क्रूरता" बताया। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाए और उन्हें सख्त सजा मिले।27 निर्दोष लोगों की गई जान
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए इस हमले में अब तक 27 निर्दोष नागरिकों की जान जा चुकी है, जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आतंकियों ने कथित रूप से नकली वर्दी पहनकर टूरिस्टों को निशाना बनाया, जिससे किसी को उन पर शक नहीं हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम राजनीतिक नेताओं और फिल्मी सितारों ने इस हमले की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V