- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर में नवजात की टीकाकरण के बाद मौत, परिजन ने कलेक्ट्रेट घेराव किया
बिलासपुर में नवजात की टीकाकरण के बाद मौत, परिजन ने कलेक्ट्रेट घेराव किया
Bilaspur, CG
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 2 महीने की नवजात बच्ची की टीका लगाने के बाद मौत का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची को एक साथ चार टीके लगाए गए, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
धुरीपारा की घटना में नवजात बच्ची के माता-पिता और मोहल्ले के लोग गुस्से में आकर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और शव रखकर प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की अनुपस्थिति में नाराज परिजन ट्रैक्टर में बच्ची का शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने 6 लाख रुपए मुआवजे की मांग की।
घटना की जानकारी अनुसार, रामेश्वर मरावी की पत्नी ईश्वरी मरावी मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी 2 महीने की नवजात बच्ची को टीकाकरण के लिए आंगनबाड़ी केंद्र ले गई थीं। वहां एएनएम विभा बंजारे ने बच्ची को लगातार चार टीके लगा दिए।
घरों लौटने के बाद बच्ची लगातार दर्द से तड़पती रही और रातभर रोती रही। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने नवजात का शव आंगनबाड़ी केंद्र में रखकर प्रदर्शन किया। बाद में ट्रैक्टर से कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन पर दबाव बनाया। पूर्व पार्षदों ने 6 लाख रुपए मुआवजे की मांग की। मौके पर तहसीलदार गरिमा सिंह पहुंचीं और स्थिति को संभालते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता कन्या पटेल ने बताया कि मंगलवार को 32 बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया था। इस दौरान नवजात को चार टीके एक साथ लगाए गए थे।
यह घटना स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही और अधिकारियों की उदासीनता को लेकर सवाल खड़े करती है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!
