- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- सूरजपुर में हाथियों ने बाइक सवार युवक को कुचला, दो साथी बच निकले
सूरजपुर में हाथियों ने बाइक सवार युवक को कुचला, दो साथी बच निकले
Surajpur, CG

मोहनपुर जंगल में बुधवार रात एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें 39 वर्षीय राम साय की हाथियों के दल ने कुचलकर मौत कर दी।
हादसा तब हुआ जब राम साय अपने दो रिश्तेदार युवकों के साथ बाइक से चंद्रपुर जा रहे थे।
ग्रामीणों ने पहले ही उन्हें चेतावनी दी थी कि जंगल में हाथियों का दल घूम रहा है। बावजूद इसके तीनों युवक आगे बढ़ गए। जंगल में करीब 25 हाथियों का दल मौजूद था। बाइक रुकते ही दो युवक मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन राम साय झाड़ियों में छिपने की कोशिश कर रहे थे, जिसे देखकर हाथियों ने उन्हें घेर लिया और कुचल दिया।
वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई
मौके पर वन विभाग और SDO फारेस्ट सूरजपुर अशोक तिवारी, रेंजर उमेश वस्त्रकार सहित कर्मचारी पहुंचे। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक परिजनों को वन विभाग की ओर से 25 हजार रुपए की तत्कालीन सहायता राशि भी दी गई।
जगह-जगह अलर्ट जारी
वन विभाग ने मोहनपुर, हरिपुर, सुंदरगंज, पाठकपुर और बोझा सहित आसपास के गांवों में मुनादी कराई और लोगों से जंगल की ओर न जाने की चेतावनी दी। अधिकारियों के अनुसार हाथियों का यह दल कुछ दिनों से जंगल में विचरण कर रहा था और निगरानी जारी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!