छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद को शांत कराने की कोशिश एक सहायक शिक्षक को महंगी पड़ गई। छट्ठी कार्यक्रम में झगड़ रहे युवकों को समझाना शिक्षक के लिए खतरे का कारण बन गया। देर रात उन्हीं युवकों ने शिक्षक को घेरकर गाली-गलौज और मारपीट की, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित संजय सिंह कुशवाहा (35) जलेबी चौक कैंप-01, भिलाई के निवासी हैं और तितुरडीह स्थित शासकीय स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। 25 जनवरी को वे अपने मित्र पिंटू लहरी और अन्य परिचितों के साथ ग्राम एम जामगांव में आयोजित छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे थे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था।
स्थिति बिगड़ती देख संजय सिंह ने बीच-बचाव करते हुए युवकों को समझाया और मामला शांत कराया। उस समय विवाद थम गया, लेकिन यही हस्तक्षेप बाद में उनके लिए परेशानी का कारण बन गया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद संजय सिंह अपने मित्रों के साथ रात करीब 11 बजे सुपेला क्षेत्र में लोहिया पेट्रोल पंप के पीछे स्थित संजय नगर मैदान के पास खड़े थे।
इसी दौरान रोहित साहू उर्फ पदुम, अजय जोशी और शेखर निर्मलकर वहां पहुंचे। तीनों ने छट्ठी कार्यक्रम के दौरान ज्यादा बोलने का आरोप लगाते हुए शिक्षक से गाली-गलौज शुरू कर दी। जब संजय सिंह ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने एकराय होकर उनके साथ हाथ-मुक्कों और लातों से मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित के अनुसार, मारपीट के दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई। हमले में शिक्षक की दाहिनी आंख के पास गंभीर चोट आई, दांत टूटने की शिकायत है, वहीं कंधे, कान, मुंह और कमर में भी चोटें आई हैं। शोर सुनकर पिंटू लहरी, गोविंद सोनवानी और वीरेंद्र बंभोले मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।
घटना के बाद घायल शिक्षक ने सुपेला थाना पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि सामाजिक कार्यक्रमों में शांति व्यवस्था भंग करने और बीच-बचाव करने वाले व्यक्ति पर हमला करना गंभीर अपराध है। मामले की जांच जारी है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी घटना पर नाराजगी जताते हुए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
