- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- दितवाह तूफान का असर बरकरार, अगले दो दिन दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के आसार
दितवाह तूफान का असर बरकरार, अगले दो दिन दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के आसार
Raipur, CG
चक्रवात दितवाह कमजोर पड़कर गहन अवदाब से अवदाब में तब्दील हो चुका है, लेकिन इसका असर अभी भी छत्तीसगढ़ के मौसम में दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दबाव कम होने से बादल छाने और हल्की बारिश की स्थिति बनी हुई है। अगले दो दिन तक राज्य के दक्षिणी इलाकों में हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है।
अन्य क्षेत्रों में तापमान में कोई खास गिरावट की उम्मीद नहीं है, हालांकि इसके बाद ठंडक बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।
पिछले 24 घंटे: बस्तर में हल्की वर्षा
बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर अति हल्की बारिश हुई है।
अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आज भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है।
दितवाह का लोकेशन अपडेट
मौसम केंद्र के मुताबिक दितवाह का अवशेष अवदाब पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, जो चेन्नई तट से करीब 30 किमी की दूरी पर केंद्रित है। प्रणाली के धीरे-धीरे और कमजोर होने की संभावना है।
रायपुर का आज का मौसम
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना है।
तापमान 17°C से 28°C के बीच रहने का अनुमान है।
