- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर
- CG : 8 दिसंबर आज की बड़ी खबरें, एक नज़र में
CG : 8 दिसंबर आज की बड़ी खबरें, एक नज़र में
Raipur, CG
1. रजत जयंती वर्ष में पर्यटन का उत्सव आज से शुरू — फोटोग्राफी से लेकर लोकनृत्य तक 14 एक्टिविटीज़
छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड रजत जयंती वर्ष को खास बनाने के लिए आज से 21 दिसंबर तक राज्यभर में 14 सांस्कृतिक और पर्यटन गतिविधियाँ आयोजित कर रहा है।
इसमें ऑनलाइन फोटोग्राफी, स्लोगन, ट्रैवल मेमोरी प्रतियोगिताएँ, और रंगोली, व्यंजन, लोकनृत्य, क्विज़, मेहंदी, पेंटिंग और क्रिएटर वर्कशॉप जैसी ऑफ़लाइन प्रतियोगिताएँ शामिल हैं।
प्रतिभागियों के लिए नकद इनाम, विशेष मानदेय और रिसॉर्ट स्टे भी निर्धारित हैं।
ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर रखी गई है।
2. गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी पर सियासी टकराव — कांग्रेस बोली, “फैसला जनता के खिलाफ”
रायपुर। राज्य सरकार द्वारा अचानक बढ़ाई गई गाइडलाइन दरों पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है।
कांग्रेस ने कहा—
-
फैसला बिना सलाह-मशविरा अचानक लागू किया गया।
-
शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों पर कठोर पुलिस कार्रवाई की जा रही है।
-
रजिस्ट्री के खर्च में 10 गुना तक बढ़ोतरी से आम आदमी बुरी तरह प्रभावित है।
-
जमीन खरीदने वालों को “अपराधी” की तरह पेश किया जा रहा है।
कांग्रेस का दावा है कि गाइडलाइन बढ़ने के बाद रजिस्ट्री में करीब 90% की गिरावट आ गई है, जिससे बाजार में ठहराव और डिफॉल्ट के जोखिम बढ़ गए हैं।
3. विजय मर्चेंट ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ का जलवा — अरहम नाहर के 6 विकेट, बिहार 123 रन पर सिमटा
ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में चल रही अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के युवा गेंदबाज अरहम नाहर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके।
उन्होंने मात्र 37 रन देकर 9.1 ओवर में आधी टीम वापस भेज दी, जिसके चलते बिहार की पहली पारी 123 रन पर ही ढह गई।
बिहार की ओर से अमन कुमार ने 66 रन की पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।
4. रायपुर में आज क्या-क्या हो रहा है — आपके शहर के प्रमुख कार्यक्रम
सूर्योपासना महापर्व
-
स्थान: बोरियाकला
-
समय: सुबह 11:30–12:30
वर्सी महोत्सव व ध्वजारोहण
-
स्थान: गोदड़ीवाला धाम, देवपुरी
-
समय: सुबह 9 बजे
संयुक्त बैठक — रिंग फाइट एसोसिएशन & महाराष्ट्र मंडल
-
स्थान: महाराष्ट्र मंडल भवन, चौबे कॉलोनी
-
समय: शाम 5 बजे
निःशुल्क पीएससी कोचिंग
-
स्थान: नूतन स्कूल, आरडीए कॉलोनी, टिकरापारा
-
समय: शाम 5–9 बजे
योग सत्र
-
स्थान: सत्यदर्शन योगाश्रम, सिविल लाइन
-
समय: शाम 5–6 बजे
