- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- महाकाल भस्म आरती 8 दिसंबर: चतुर्थी पर बाबा का अद्वितीय गणेश श्रृंगार,
महाकाल भस्म आरती 8 दिसंबर: चतुर्थी पर बाबा का अद्वितीय गणेश श्रृंगार,
Ujjain, MP
पौष कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर सोमवार तड़के महाकालेश्वर मंदिर में हुए भस्म आरती दर्शन आज विशेष आकर्षण का केंद्र बने। सूरज उगने से पहले ही मंदिर में वैदिक मंत्रों की गूंज, ढोल-नगाड़ों की थाप और भक्तों की जयकारों के बीच बाबा महाकाल का ऐसा दिव्य श्रृंगार किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आज भगवान महाकाल को गणेश स्वरूप में सजाया गया, जिसका अद्भुत दर्शन हर किसी को भाव-विह्वल कर गया।
तड़के 4 बजे खुला गर्भगृह, शुरू हुआ दिव्य अभिषेक
सुबह 4 बजे जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, गर्भगृह में मौजूद देवताओं की पूजा-अर्चना के साथ महाकालेश्वर का विशेष अभिषेक आरंभ हुआ।
पुजारियों ने पारंपरिक विधि से—
-
शुद्ध जल
-
पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, फलों का रस)
से भगवान का अभिषेक कर वातावरण को सुगंधित और पवित्र बना दिया।
हरिओम जल अर्पित होने के साथ ही प्रथम घंटाल बजा और पूरा मंदिर शिव-स्तुति से गूंज उठा।
भस्म रमाने से पहले गणेश रूप में अलंकरण
कपूर आरती के बाद ज्योतिर्लिंग को ढांपकर भस्म अर्पित की गई।
इसके बाद पुजारियों ने बाबा महाकाल को अलंकृत किया—
-
रजत निर्मित शेषनाग मुकुट
-
चांदी की मुण्डमाल
-
रुद्राक्ष की मनोहर माला
-
ताजे सुगंधित पुष्पों की माला
विशेष श्रृंगार पूरा होते ही ज्योतिर्लिंग का गणेश रूप प्रकट हुआ, जिसे देखकर भक्त श्रद्धा से भर उठे।

