दिल्ली के कॉन्क्लेव में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ “उत्तर प्रदेश अब दंगा-मुक्त, माफिया-मुक्त और निवेशकों की पहली पसंद

नई दिल्ली।

देश की राजधानी में आयोजित एक प्रतिष्ठित मीडिया कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की बदलती तस्वीर, विकास यात्रा और भविष्य के रोडमैप पर अपनी बात रखी। उनका संदेश बिल्कुल स्पष्ट था—“डर और अराजकता का पर्याय समझा जाने वाला यूपी आज निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुशासन का राष्ट्रीय मॉडल बन गया है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत विकसित भारत @2047 के महाअभियान में उत्तर प्रदेश की भूमिका निर्णायक होगी। भारत को 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प तभी पूरा हो सकता है जब देश की 25 करोड़ आबादी वाला यह राज्य उसी गति से आगे बढ़े।


अयोध्या राम मंदिर—योगी ने बताया “जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि”

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या समाधान और भव्य राम मंदिर निर्माण को अपनी आध्यात्मिक यात्रा का सर्वोच्च क्षण बताया। उन्होंने कहा—

“500 वर्षों का संघर्ष… तीन पीढ़ियों का तप… और अंततः राष्ट्र ने अपनी आंखों से दिव्य मंदिर को खड़े होते देखा। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।”

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब तक लगभग 24 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या के दर्शन कर चुके हैं। इसकी तुलना उन्होंने “अतुलनीय आध्यात्मिक सत्कार और सांस्कृतिक पुनर्जागरण” से की।


98 लाख सुझावों पर तैयार हो रहा ‘UP Vision Document-2047’

योगी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी बड़ी है।
इसीलिए सरकार ने जनभागीदारी पर आधारित अभूतपूर्व विमर्श का मार्ग चुना।

  • विधानसभा में लगातार 27 घंटे चर्चा

  • सभी राजनीतिक दलों की भागीदारी

  • जनता से 98 लाख सुझाव

  • 12 प्रमुख सेक्टरों के लिए लक्ष्य निर्धारण

इन सभी के आधार पर राज्य का व्यापक विकास दस्तावेज़ तैयार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री का दावा है कि—
“उत्तर प्रदेश वर्ष 2029-30 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ चुका है।”


निवेश का नया इतिहास — 45 लाख करोड़ के प्रस्ताव, 15 लाख करोड़ जमीन पर

योगी आदित्यनाथ ने निवेशक-अनुकूल वातावरण बनने की यात्रा को विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा—

  • पहले उद्यमी यूपी लौटने से हिचकते थे

  • कानून-व्यवस्था पर अविश्वास था

  • राज्य की छवि निवेश के प्रतिकूल मानी जाती थी

लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।

परिणाम—

  • रोड शो में: 2.5 लाख करोड़

  • पहली इन्वेस्टर्स समिट: 4.75 लाख करोड़

  • तीसरी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (2023): 40 लाख करोड़

कुल मिलाकर अब तक 45 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
इनमें से 15 लाख करोड़ की परियोजनाएँ जमीन पर उतर चुकी हैं और उत्पादन शुरू हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में लगभग 5 लाख करोड़ की नई परियोजनाएँ शामिल होने जा रही हैं।


इंफ्रास्ट्रक्चर—भारत में अग्रणी होता उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने राज्य की तेज़ी से बढ़ती कनेक्टिविटी का विशेष उल्लेख किया।

एक्सप्रेसवे—

  • पूरे देश के एक्सप्रेसवे नेटवर्क में यूपी की 55% हिस्सेदारी

  • पूर्वांचल, बुंदेलखंड, गंगा एक्सप्रेसवे—राज्य को जोड़ने वाली रीढ़

एयर कनेक्टिविटी—

  • 2017 में सिर्फ 2 एयरपोर्ट

  • आज 16 एयरपोर्ट सक्रिय

  • नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2 महीनों में शुरू होने जा रहा

अर्बन ट्रांजिट—

  • देश का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क

  • भारत की पहली रैपिड रेल

  • यूपी में विकसित हो रहा तेज़ी से बढ़ता इनलैंड वाटरवे

इन्हीं प्रयासों के कारण यूपी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए प्राथमिक गंतव्य बन चुका है।


“जो व्यवस्था पर बोझ हैं, उनसे धरती को मुक्त होना ही चाहिए” — कानून-व्यवस्था पर कड़ा संदेश

मुख्यमंत्री योगी ने अपने सबसे चर्चित मॉडल—जीरो टॉलरेंस पॉलिसी—पर स्पष्ट कहा कि अपराध के प्रति सख्ती किसी भी कीमत पर कम नहीं होगी।

उन्होंने कहा—

  • “यूपी अब माफिया-मुक्त है।”

  • “वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया की जगह अब वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ने ले ली है।”

  • “बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों को अगले चौराहे पर यमराज मिलेंगे।”

  • “कानून पर बोझ बनने वाली किसी भी ताकत को बख्शा नहीं जाएगा।”

योगी के इस बयान पर कॉन्क्लेव का माहौल तालियों से गूंज उठा।


युवा, किसान और महिला सुरक्षा—सरकार बिना झिझक उठाएगी सख्त कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पहचान, युवाओं का भविष्य, किसानों की समृद्धि और बेटियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने दोहराया—

“राज्य के हित में जो भी निर्णय आवश्यक होंगे—चाहे वे कितने ही कड़े क्यों न हों—सरकार बिना किसी संकोच के उठाएगी।”


‘विकसित भारत’ की ओर सबसे मजबूत कदम उत्तर प्रदेश

कॉन्क्लेव में योगी आदित्यनाथ की बातों ने साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश केवल योजनाएँ नहीं बना रहा, बल्कि उन्हें जमीन पर उतार भी रहा है।
निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर, सरकारी क्षमता, कानून-व्यवस्था और जनभागीदारी—इन सभी में यूपी नए मानदंड स्थापित कर रहा है।

2050 का भारत कैसा होगा, इसकी एक झलक आज के उत्तर प्रदेश में दिखाई दे रही है।

..............................................................

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

दिल्ली के कॉन्क्लेव में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  “उत्तर प्रदेश अब दंगा-मुक्त, माफिया-मुक्त और निवेशकों की पहली पसंद

टाप न्यूज

दिल्ली के कॉन्क्लेव में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ “उत्तर प्रदेश अब दंगा-मुक्त, माफिया-मुक्त और निवेशकों की पहली पसंद

देश की राजधानी में आयोजित एक प्रतिष्ठित मीडिया कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की बदलती...
देश विदेश 
दिल्ली के कॉन्क्लेव में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  “उत्तर प्रदेश अब दंगा-मुक्त, माफिया-मुक्त और निवेशकों की पहली पसंद

अत्याधुनिक क्लब हाउस-कम-कम्युनिटी सेंटर का भव्य शुभारंभ

हार्ट बीट सिटी की सुबह आज कुछ अलग थी—उम्मीदों, उत्साह और लंबे इंतज़ार के बाद मिलने वाली खुशी से भरी...
बिजनेस 
अत्याधुनिक क्लब हाउस-कम-कम्युनिटी सेंटर का भव्य शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे मंत्रिमंडल के साथ करेंगे खजुराहो में मंथन, विकास योजनाओं की होगी गहन समीक्षा

मध्यप्रदेश की राजनीति और प्रशासन आने वाले दो दिनों तक खजुराहो में केंद्रित रहने वाला है। विश्वप्रसिद्ध नगरी खजुराहो में...
मध्य प्रदेश 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे मंत्रिमंडल के साथ करेंगे खजुराहो में मंथन, विकास योजनाओं की होगी गहन समीक्षा

कोयला माफिया पर पुलिस का प्रहार: जंगल में छिपाया गया 3 टन अवैध कोयला जब्त, बड़ा नेटवर्क बेनकाब

छत्तीसगढ़ के सरगुजा इलाके में अवैध कोयला कारोबार एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है। लखनपुर और उदयपुर क्षेत्र में...
छत्तीसगढ़ 
कोयला माफिया पर पुलिस का प्रहार: जंगल में छिपाया गया 3 टन अवैध कोयला जब्त, बड़ा नेटवर्क बेनकाब

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software