- Hindi News
- बिजनेस
- अत्याधुनिक क्लब हाउस-कम-कम्युनिटी सेंटर का भव्य शुभारंभ
अत्याधुनिक क्लब हाउस-कम-कम्युनिटी सेंटर का भव्य शुभारंभ
नोएडा
हार्ट बीट सिटी की सुबह आज कुछ अलग थी—उम्मीदों, उत्साह और लंबे इंतज़ार के बाद मिलने वाली खुशी से भरी हुई। सोसाइटी के केंद्रीय परिसर में बने अत्याधुनिक क्लब हाउस-कम-कम्युनिटी सेंटर का भव्य उद्घाटन भारत के अटॉर्नी जनरल और सुप्रीम कोर्ट द्वारा अम्रपाली प्रोजेक्ट्स के लिए नियुक्त लर्नेड कोर्ट रिसीवर श्री आर. वेंकटरमणी के हाथों संपन्न हुआ।
उद्घाटन समारोह में प्रतिष्ठित अतिथि—कोर्ट कमेटी सदस्य रवि भाटिया, डी.के. मिश्रा, एनबीसीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के.पी. महादेवस्वामी, निदेशक (वाणिज्यिक) डॉ. सुमन कुमार, सोसाइटी एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में निवासी उपस्थित रहे। एक लंबे संघर्ष के बाद हार्ट बीट सिटी में सामुदायिक जीवन को नई दिशा देने वाली यह सुविधा आज आधिकारिक रूप से निवासियों के लिए समर्पित की गई।

लगभग 5,200 वर्गमीटर में फैली यह संरचना आधुनिक इंजीनियरिंग और सामुदायिक जरूरतों के संतुलन का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। G + 2 फ्लोर, तीन हाई-स्पीड लिफ्टें, विस्तृत एंट्री लॉबी, हवादार गलियारे और thoughtfully planned स्पेस—पूरे परिसर में आधुनिकता और सौंदर्य का संयोजन दिखाई देता है।
यह पूरा परिसर एनबीसीसी द्वारा विकसित उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत वह अधूरी अम्रपाली परियोजनाओं को एक नई पहचान देकर पूरा कर रही है।
......................................................................................................
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
