- Hindi News
- बालीवुड
- बिग बॉस 19 फिनाले मुंबई में हुआ शुरू,खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच ट्रॉफी की जंग जारी ,तान्या मित्तल औ...
बिग बॉस 19 फिनाले मुंबई में हुआ शुरू,खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच ट्रॉफी की जंग जारी ,तान्या मित्तल और अमाल मलिक बाहर
bollywood
मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में फिनाले में धमाल, सलमान खान ने स्टेज पर किया डांस, पवन सिंह पहुंचे धमकी के बावजूद
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले शनिवार को मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में शुरू हुआ। ट्रॉफी के लिए अब केवल गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट आमने-सामने हैं। पहले ही एलिमिनेट हो चुके हैं प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल और अमाल मलिक, क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।
फिनाले में बॉलीवुड और टीवी सितारों की भीड़ जुटी। अभिनेता कार्तिक आर्यन, अभिनेत्री अनन्या पांडे और टीवी स्टार करण कुंद्रा ने फिनाले की शोभा बढ़ाई। इस बार भी शो को सलमान खान ने होस्ट किया और अपने हिट गानों पर स्टेज पर धमाकेदार डांस किया।
शो 24 अगस्त से ऑन एयर है और इस सीजन ने दर्शकों को ड्रामा, मनोरंजन और ट्विस्ट से भरपूर अनुभव दिया। फिनाले की शुरुआत प्रतियोगियों के स्वागत से हुई। मंच पर फाइनलिस्ट्स गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और प्रणीत मोरे का भव्य स्वागत किया गया।
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी फिनाले में पहुंचे। उन्हें लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें कहा गया कि अगर वे सलमान खान के साथ मंच साझा करेंगे तो इंडस्ट्री में उनका करियर खतरे में पड़ सकता है। इसके बावजूद पवन सिंह ने स्टेज पर एंट्री दी और कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
फिनाले में लाइव परफॉर्मेंस और प्रतियोगियों के संवाद ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। इस साल के टॉप 2 फाइनलिस्ट गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट अब ट्रॉफी जीतने के लिए मुकाबला करेंगे। गौरव अपनी शांत और रणनीतिक शैली के लिए प्रसिद्ध हैं, जबकि फरहाना ने अपने आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता से दर्शकों को प्रभावित किया।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
