रायपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग का मौका, 22 जनवरी तक आवेदन

रायपुर (छ.ग.)

On

राजीव युवा उत्थान योजना के तहत बैंक, रेलवे, SSC और व्यापम परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, 100 सीटें आरक्षित

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ी राहत की घोषणा की है। राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में अब बैंक, रेलवे, एसएससी और छत्तीसगढ़ व्यापम जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा राज्य सरकार की राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत दी जा रही है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इसके लिए 22 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

यह योजना विशेष रूप से उन युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो आर्थिक संसाधनों के अभाव में महंगी कोचिंग नहीं ले पाते। प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क होगा और चयनित विद्यार्थियों को हर महीने ₹1000 की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी, ताकि वे पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें।

किसके लिए कितनी सीटें

इस योजना के तहत कुल 100 सीटें निर्धारित की गई हैं। इनमें अनुसूचित जाति (SC) के लिए 30 सीटें, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 50 सीटें और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 20 सीटें आरक्षित हैं। इसके साथ ही प्रत्येक वर्ग में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं, जिससे महिला अभ्यर्थियों को समान अवसर मिल सके।

कौन कर सकता है आवेदन

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसने स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर ली हो। योजना का लाभ शासकीय सेवा में कार्यरत व्यक्ति नहीं ले सकेंगे। इसके अलावा अभ्यर्थी या उसके माता-पिता की वार्षिक आय ₹3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया कैसे होगी

प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा की तिथि और अन्य विवरण बाद में अलग से जारी किए जाएंगे। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अखिल भारतीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में कक्षाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदन के समय अभ्यर्थियों को शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र और आधार कार्ड की छायाप्रति जमा करनी होगी।

कहां करें आवेदन

आवेदन पत्र अखिल भारतीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर, रायपुर (पुराना कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति विकास/डॉ. अंबेडकर छात्रावास भवन) या सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, कलेक्टर परिसर रायपुर, कक्ष क्रमांक 40 में कार्यालयीन समय के दौरान जमा किए जा सकते हैं।

सरकारी पहल के रूप में यह योजना प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर मानी जा रही है, जिससे योग्य छात्रों को समान मंच और बेहतर भविष्य की दिशा मिल सके।

------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद TMC पर बढ़ा दबाव, आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

टाप न्यूज

कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद TMC पर बढ़ा दबाव, आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

I-PAC छापे विवाद में ED की याचिका पर सुनवाई, बंगाल पुलिस प्रमुख पर कार्रवाई की मांग
देश विदेश 
कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद TMC पर बढ़ा दबाव, आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

IndiGo की नई साल 2026 सेल: बच्चों के लिए टिकट सिर्फ 1 रुपये में, अब सफर हुआ सस्ता और आसान

घर बैठे बुकिंग, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भारी छूट और ऐड-ऑन सेवाओं पर विशेष ऑफर
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
IndiGo की नई साल 2026 सेल: बच्चों के लिए टिकट सिर्फ 1 रुपये में, अब सफर हुआ सस्ता और आसान

बांग्लादेश क्रिकेट में टकराव तेज: खिलाड़ियों ने BCB डायरेक्टर को दिया इस्तीफे का अल्टीमेटम

क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन का ऐलान—निर्धारित समय तक पद नहीं छोड़ा तो सभी फॉर्मेट का बहिष्कार, बोर्ड ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की...
स्पोर्ट्स  टॉप न्यूज़ 
बांग्लादेश क्रिकेट में टकराव तेज: खिलाड़ियों ने BCB डायरेक्टर को दिया इस्तीफे का अल्टीमेटम

ICC U19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी से समीर मिन्हास तक, ये 5 युवा खिलाड़ी बदल सकते हैं भविष्य का क्रिकेट

जिम्बाब्वे और नामीबिया में शुरू हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के उभरते सितारों पर...
स्पोर्ट्स 
ICC U19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी से समीर मिन्हास तक, ये 5 युवा खिलाड़ी बदल सकते हैं भविष्य का क्रिकेट

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software