रायपुर DEO ऑफिस में आग का हादसा, 26 साल का डेटा जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट की आशंका

रायपुर (छ.ग.)

On

100 साल पुरानी बिल्डिंग में फायर सेफ्टी का अभाव, रिकवरी मुश्किल, नई बिल्डिंग का प्रस्ताव मंजूरी के लिए लंबित

राजधानी रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ऑफिस में शनिवार रात आग लगने से 26 साल का महत्वपूर्ण डेटा पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने के दो दिन बाद भी कार्यालय पूरी तरह पटरी पर नहीं आया है और कर्मचारी अंधेरे में काम कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार्यालय और स्टोर रूम के नुकसान की भरपाई चुनौतीपूर्ण है।

घटना शनिवार रात करीब 8 बजे से 8.30 बजे के बीच हुई। DEO ऑफिस के स्टोर रूम में अचानक आग भड़क उठी, जो तेजी से फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन देर रात तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। इस घटना में 23 आलमारियों में रखे लगभग 150 बस्ते और कई लैपटॉप, कंप्यूटर सिस्टम जलकर नष्ट हो गए। कई हार्ड डिस्क को रिकवर कर लिया गया है, लेकिन 2008 से पहले का डेटा प्रायः खो गया है।

आग लगने के पीछे साजिश की आशंका को लेकर पुलिस और तीन सदस्यीय फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। पुलिस ने घटना स्थल के महत्वपूर्ण हिस्से को सील कर दिया है। जांच समिति में संभागीय संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सहायक संचालक लोक शिक्षण बजरंग प्रजापति और सतीश नायर को सदस्य बनाया गया है। समिति को पांच दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

हादसे के पीछे विभागीय लापरवाही भी सामने आई है। DEO ऑफिस की पुरानी बिल्डिंग करीब 100 साल पुरानी थी और इसे कई बार मरम्मत की जरूरत पड़ चुकी थी। DEO ऑफिस ने पहले ही नई बिल्डिंग का प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजा था, लेकिन अब तक मंजूरी नहीं मिली। साथ ही फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम भी नहीं थे।

DEO ऑफिस के अधिकारी हिमांशु ने बताया कि छात्रवृत्ति, मध्यान्ह भोजन, अनुकम्पा नियुक्ति, स्थापना, स्कूलों की मान्यता और अनुदान से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। छात्रवृत्ति और मध्यान्ह भोजन जैसी जानकारी ऑनलाइन होने के कारण उसे रिकवर करना आसान होगा, लेकिन 2008 से पहले की फाइलें खो गई हैं।

शासन के निर्देश पर संचालक लोक शिक्षण ने स्टोर रूम में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के संकेत भी दिए हैं। राहत की बात यह रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन जांच यह तय करेगी कि आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे या नहीं।

------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

दुर्ग में राशनकार्ड सूची से हटाए 15,872 नाम: सरकारी कर्मचारी और उच्च आय वाले भी कटे

टाप न्यूज

दुर्ग में राशनकार्ड सूची से हटाए 15,872 नाम: सरकारी कर्मचारी और उच्च आय वाले भी कटे

खाद्य विभाग ने सत्यापन के बाद फर्जी और असमर्थ हितग्राहियों के नाम हटाए; E-KYC और दस्तावेज़ अपडेट जरूरी
छत्तीसगढ़ 
दुर्ग में राशनकार्ड सूची से हटाए 15,872 नाम: सरकारी कर्मचारी और उच्च आय वाले भी कटे

ईरान में प्रदर्शनकारियों को सरकार का अल्टीमेटम: तीन दिन में सरेंडर नहीं किया तो सख्त कार्रवाई की चेतावनी

खामेनेई शासन के कड़े तेवर, पुलिस प्रमुख बोले—‘भ्रमित युवाओं को मौका, हिंसा करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई’
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
ईरान में प्रदर्शनकारियों को सरकार का अल्टीमेटम: तीन दिन में सरेंडर नहीं किया तो सख्त कार्रवाई की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में 46 शेल्टर होम में 4,160 मवेशी, 36 गौधामों के लिए प्रशासनिक स्वीकृति

शासकीय शपथपत्र में हाईकोर्ट को बताया गया, गौधामों में शेड, पानी और बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी; 23 मार्च को...
छत्तीसगढ़  टॉप न्यूज़ 
छत्तीसगढ़ में 46 शेल्टर होम में 4,160 मवेशी, 36 गौधामों के लिए प्रशासनिक स्वीकृति

पाकिस्तानी मंत्री मरियम औरंगजेब का बदला लुक चर्चा में, सोशल मीडिया पर कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर अटकलें

लाहौर में नवाज शरीफ के नाती की शादी में दिखे नए अवतार ने मचाई हलचल, वायरल तस्वीरों पर यूजर्स की...
देश विदेश 
पाकिस्तानी मंत्री मरियम औरंगजेब का बदला लुक चर्चा में, सोशल मीडिया पर कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर अटकलें

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.