कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की दिल्ली में समीक्षा: DCC नियुक्तियों के बाद अब प्रशिक्षण और जमीनी विस्तार पर फोकस

रायपुर (छ.ग.)

On

AICC मुख्यालय में खड़गे की अध्यक्षता में बैठक, पूर्व CM भूपेश बघेल और PCC अध्यक्ष दीपक बैज रहे मौजूद; तय समय-सीमा में संगठनात्मक ढांचे को पूरा करने के निर्देश

कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान (SSA) को लेकर सोमवार शाम दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। इसमें उन राज्यों के प्रभारी महासचिव, PCC अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शामिल हुए, जहां जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। छत्तीसगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक में अब तक संगठन सृजन अभियान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। पार्टी नेतृत्व को बताया गया कि देश के 14 राज्यों में कुल 525 नए DCC अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी कर ली गई है। इसके अलावा छह अन्य राज्यों में भी इस प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा हो चुकी है, जिन्हें संगठनात्मक मजबूती के अगले चरण के रूप में देखा जा रहा है। नेतृत्व ने इसे पार्टी के पुनर्गठन की दिशा में अहम कदम बताया।

AICC ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि संगठनात्मक ढांचे को तय समय-सीमा में पूरा किया जाए। निर्देशों के अनुसार, DCC कमेटियों का गठन 15 दिनों के भीतर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों का गठन 30 दिनों में और मंडल, ग्राम पंचायत तथा बूथ स्तर की समितियों का गठन अधिकतम 60 दिनों में पूरा किया जाना है। पार्टी ने सभी PCC इकाइयों से इस प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा है।

बैठक में संगठन सृजन अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। जिला और ब्लॉक स्तर पर SSA आधारित ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने पर सहमति बनी, ताकि नए पदाधिकारियों को संगठनात्मक कार्यशैली, चुनाव प्रबंधन और जनसंपर्क की स्पष्ट समझ दी जा सके। पार्टी का मानना है कि प्रशिक्षण के जरिए जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका और प्रभावशीलता दोनों बढ़ाई जा सकती हैं।

साथ ही, कांग्रेस नेतृत्व ने संगठन में सामाजिक संतुलन पर विशेष जोर दिया। निर्देश दिए गए कि SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्गों को संगठन के हर स्तर पर समुचित प्रतिनिधित्व दिया जाए, ताकि पार्टी का ढांचा सामाजिक विविधता को सही मायनों में प्रतिबिंबित कर सके।

बैठक के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पार्टी नेतृत्व से मिले निर्देशों को प्रदेश में पूरी गंभीरता और समयबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय और मजबूत बनाने की दिशा में काम तेज किया जाएगा।

बैठक में छत्तीसगढ़ से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। मनरेगा को लेकर चल रहे विरोध और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, भुगतान और कार्य स्वीकृति से जुड़े सवालों पर रणनीति बनाई गई। पार्टी ने तय किया कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर स्थानीय मुद्दों पर लोगों से संवाद करेंगे और सरकार की नीतियों को लेकर जनजागरण तेज करेंगे।

कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि संगठन सृजन अभियान के जरिए पार्टी को जमीनी स्तर पर फिर से मजबूत आधार मिलेगा और आने वाले राजनीतिक मुकाबलों के लिए कैडर को तैयार किया जा सकेगा।

-------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

नकुल मेहता ने बताया रिजेक्शन का किस्सा: लुक्स के कारण बड़ी हिंदी फिल्म से बाहर किया गया

टाप न्यूज

नकुल मेहता ने बताया रिजेक्शन का किस्सा: लुक्स के कारण बड़ी हिंदी फिल्म से बाहर किया गया

इश्कबाज के फेम नकुल मेहता ने साझा किया कि फेमस डायरेक्टर ने उन्हें “बहुत गुड लुकिंग” होने की वजह से...
बालीवुड 
नकुल मेहता ने बताया रिजेक्शन का किस्सा: लुक्स के कारण बड़ी हिंदी फिल्म से बाहर किया गया

अल्बर्ट आइंस्टीन: विज्ञान से आगे मानवता और सोच का दर्शन

कल्पना, जिज्ञासा और मानवता का वैज्ञानिक
जीवन के मंत्र 
अल्बर्ट आइंस्टीन: विज्ञान से आगे मानवता और सोच का दर्शन

दुर्ग में चोरी की घटनाएं बढ़ीं: शिक्षक के घर से जेवर-बर्तन, शादी समारोह में युवक की बाइक चोरी

पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की; पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ 
दुर्ग में चोरी की घटनाएं बढ़ीं: शिक्षक के घर से जेवर-बर्तन, शादी समारोह में युवक की बाइक चोरी

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले स्कॉटलैंड टीम का ऐलान, पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी के वीजा पर अटका पेंच

सफयान शरीफ के भारतीय वीजा को लेकर अनिश्चितता, ICC-BCCI समाधान में जुटे; टीम का पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता...
स्पोर्ट्स 
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले स्कॉटलैंड टीम का ऐलान, पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी के वीजा पर अटका पेंच

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.