- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर में अमित शाह की बैठक, बस्तर ओलिंपिक समापन में करेंगे शामिल; सरेंडर्ड नक्सलियों से मुलाकात की
रायपुर में अमित शाह की बैठक, बस्तर ओलिंपिक समापन में करेंगे शामिल; सरेंडर्ड नक्सलियों से मुलाकात की संभावना
CG
बीजेपी नेताओं संग सुरक्षा समीक्षा, जगदलपुर में वाहन प्रतिबंध और तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे, जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। शनिवार को शाह बस्तर दौरे पर रहेंगे और जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस मौके पर वे विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे और बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं।
शनिवार सुबह, शाह ने रायपुर में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की। बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई और दोपहर 1 बजे तक चली। इसमें SIR और नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा की गई। बैठक समाप्त होने के बाद वे सीधे जगदलपुर के लिए रवाना हुए।
यह दौरा अमित शाह का एक महीने में तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। इससे पहले वे राज्योत्सव और डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। हर दौरे के दौरान गृहमंत्री नक्सल ऑपरेशनों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं।
बस्तर ओलिंपिक में भागीदारी
बस्तर ओलिंपिक में इस बार लगभग 3500 खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिताओं में फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स प्रमुख हैं। खिलाड़ी बस्तर संभाग के सात जिलों — दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव — से आए हैं।
विशेषत: इस वर्ष 761 सरेंडर्ड नक्सली और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार के सदस्य भी खेलों में शामिल हुए हैं। इनकी टीम का नाम “नुआ बाट” रखा गया है। पिछले साल यह संख्या लगभग 300 थी। केंद्रीय गृहमंत्री शाह संभवतः इन सरेंडर्ड नक्सलियों से भी मुलाकात करेंगे।
सुरक्षा और यातायात प्रबंध
जगदलपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन कैमरों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। समारोह के लिए तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, साथ ही डॉग स्क्वायर्ड की टीम भी तैनात है। आम नागरिकों के लिए मार्ग डायवर्ट किए गए हैं ताकि कार्यक्रम और गृहमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
गृहमंत्री अमित शाह के इस दौरे का उद्देश्य न केवल बस्तर ओलिंपिक का समापन देखना है, बल्कि नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा करना, सुरक्षा एजेंसियों के साथ रणनीति पर चर्चा करना और क्षेत्र में विकास व सुरक्षा योजनाओं की निगरानी करना भी है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
