- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मंडला में नशे में स्कूल आए शिक्षक का वीडियो वायरल, बोले...
मंडला में नशे में स्कूल आए शिक्षक का वीडियो वायरल, बोले...
मंडला (म.प्र.)
शिक्षक ने बच्चों को पढ़ाई के बजाय फिल्मी गाने गाने पर मजबूर किया; शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए
मंडला जिले के अहमदपुर स्थित ग्वारीटोला प्राथमिक शाला में एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में शिक्षक महेश कुमार गोठरिया शराब के नशे में बच्चों को फिल्मी गीत गाते और दोहराते दिखाई दे रहे हैं। शिक्षक ने खुलासा किया कि वह रोज दो बोतल शराब पीकर स्कूल आते हैं और इसी अवस्था में पढ़ाते हैं।
वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। इसमें शिक्षक बच्चों को किताब पढ़ाने के बजाय फिल्मी गाना “तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे” गाने और बच्चों से इसे दोहरवाने का काम कर रहे हैं। शिक्षक की हालत और बातचीत से स्पष्ट है कि वह पूरी तरह नशे में हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। शिक्षक अक्सर नशे की हालत में स्कूल आते हैं और पढ़ाई की बजाय इस तरह की हरकतें करते हैं। बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
जब शिक्षक महेश कुमार गोठरिया से बातचीत की गई, तो उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैं बिना शराब पिए नहीं पढ़ा सकता, मेरा दिमाग गोल हो जाता है।” शराब की मात्रा के बारे में पूछने पर उन्होंने दो बोतल रोज पीने की बात स्वीकार की।
घटना के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य पहले ही चुनौतियों से भरा है। ऐसे शिक्षक बच्चों के लिए आदर्श नहीं बन सकते और उनकी हरकतें बच्चों पर गलत प्रभाव डालती हैं। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को तुरंत हटाने की मांग की है।
शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) कुलदीप कटहल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और वे स्वयं इसकी जांच करेंगे। यदि वीडियो और आरोप सही पाए जाते हैं, तो शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पहले भी कई जिलों से शराब के नशे में शिक्षकों के स्कूल आने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगाया जा सका। अब देखना होगा कि इस मामले में शिक्षा विभाग कितनी सख्ती दिखाता है और शिक्षक पर वास्तविक कार्रवाई होती है या मामला केवल जांच तक सीमित रह जाता है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
