- Hindi News
- बिजनेस
- ओला-उबर की बादशाहत को चुनौती! 1 जनवरी से दिल्ली में शुरू होगी सरकारी भरोसे वाली ‘भारत टैक्सी’ ऐप
ओला-उबर की बादशाहत को चुनौती! 1 जनवरी से दिल्ली में शुरू होगी सरकारी भरोसे वाली ‘भारत टैक्सी’ ऐप
Business News
नए साल की शुरुआत के साथ ही दिल्ली के यात्रियों के लिए कैब सेवा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
केंद्र सरकार के सहयोग से शुरू की जा रही देश की पहली कोऑपरेटिव कैब सेवा ‘भारत टैक्सी’ 1 जनवरी 2026 से राजधानी में अपना मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रही है। इसके आने से ओला, उबर और रैपिडो जैसे निजी कैब प्लेटफॉर्म्स के एकाधिकार को सीधी चुनौती मिलेगी।
क्या है भारत टैक्सी की खासियत
भारत टैक्सी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यात्री और ड्राइवर – दोनों को सीधा फायदा मिल सके। ऐप के जरिए यूजर्स ऑटो, कार और बाइक टैक्सी बुक कर सकेंगे। किराए को लेकर सबसे अहम दावा यह है कि इसमें सर्ज प्राइसिंग लागू नहीं होगी, यानी बारिश, ट्रैफिक या पीक टाइम में अचानक किराया नहीं बढ़ेगा।
ड्राइवरों की कमाई पर खास फोकस
इस नई टैक्सी सेवा में ड्राइवरों को कुल किराए का 80 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा मिलने की बात कही गई है। इससे उनकी आमदनी मौजूदा निजी कैब कंपनियों की तुलना में बेहतर होने की उम्मीद है। दिल्ली में अब तक 56 हजार से अधिक ड्राइवरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जो इस मॉडल में ड्राइवरों के बढ़ते भरोसे को दिखाता है।
सुरक्षा और तकनीक पर जोर
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत टैक्सी ऐप में
-
रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग
-
वेरिफाइड ड्राइवर प्रोफाइल
-
24×7 कस्टमर सपोर्ट
जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा यह ऐप कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर सकें।
किसके लिए है यह सेवा
भारत टैक्सी का फोकस परिवार के साथ यात्रा करने वालों, कॉरपोरेट यूजर्स और पर्यटकों पर रहेगा। इसमें कैश और डिजिटल पेमेंट, साफ-सुथरी बिलिंग और बेहतर सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। अगर दिल्ली में यह प्रयोग सफल रहता है, तो भविष्य में इसे अन्य बड़े शहरों में भी शुरू किया जा सकता है।
