- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल
- भोपाल मेट्रो जल्द होगी चालू: पहला स्टेशन AIIMS, एक हफ्ते मुफ्त सफर
भोपाल मेट्रो जल्द होगी चालू: पहला स्टेशन AIIMS, एक हफ्ते मुफ्त सफर
MP Bhopal
13 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाएंगे; शुरुआत में न्यूनतम किराया 10 रुपये
शहरवासियों के लंबे इंतजार के बाद भोपाल मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि 13 दिसंबर, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। शुरुआत में यात्रियों को एक हफ्ते तक मुफ्त सफर का अवसर मिलेगा।
पहला रूट और स्टेशन
भोपाल मेट्रो का पहला रूट सुभाष नगर से AIIMS भोपाल तक तैयार है। MPMRCL के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उद्घाटन के दिन यात्री सेवा तुरंत शुरू होगी। इस रूट पर 10 तीन-कोच वाली ट्रेनें संचालित होंगी, जिनमें प्रत्येक ट्रेन में लगभग 750 यात्री बैठ और खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं।
मुफ्त सफर और किराया
पहले हफ्ते में, लोग बिना किसी खर्च के मेट्रो का अनुभव ले पाएंगे। इसके बाद किराया बेहद सस्ता होगा। छोटी दूरी के लिए किराया ₹10 और लगभग आठ किलोमीटर की यात्रा के लिए ₹20 तय किया गया है। शुरुआत में मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी, और ट्रेनें हर आधे घंटे में उपलब्ध होंगी।
सुरक्षा और सुविधा
भोपाल मेट्रो में सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी गई है। दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग सीटें और ब्रेल लिपि में जानकारी उपलब्ध होगी। अधिकारियों ने कहा कि यह सुविधा शहरवासियों के लिए आधुनिक और सुरक्षित शहरी परिवहन का विकल्प साबित होगी।
भोपाल मेट्रो इंदौर मेट्रो की तरह ही शुरुआत कर रही है। हालांकि, भोपाल मेट्रो को इंदौर से पहले चालू करना था, लेकिन तीन अतिरिक्त स्टेशन और रोड ओवरब्रिज (RoB) का निर्माण समय लेने की वजह से शुरुआत में देरी हुई।
विशेषज्ञों का मानना है कि भोपाल मेट्रो शहरी परिवहन में बदलाव और निवेश बढ़ाने का बड़ा कदम है। यह न केवल ट्रैफिक की समस्या कम करेगी, बल्कि लोगों को समय और सुविधा में भी लाभ पहुंचाएगी।
भोपाल मेट्रो के संचालन के बाद, यात्री अनुभव और मांग के आधार पर अतिरिक्त ट्रेनें और समय बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। शहरवासियों को उम्मीद है कि मेट्रो सेवा नियमित होने पर भोपाल का सफर और सुरक्षित, तेज और किफायती हो जाएगा।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
