- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल
- भोपाल की प्रमुख खबरें: इज्तिमा का समापन, रूट डायवर्जन, ठंड का असर और शहर में आज क्या खास
भोपाल की प्रमुख खबरें: इज्तिमा का समापन, रूट डायवर्जन, ठंड का असर और शहर में आज क्या खास
Bhopal, MP
राजधानी भोपाल आज कई अहम घटनाक्रमों के बीच एक व्यस्त दिन से गुजरने वाली है। पुराने शहर से लेकर बाहरी इलाकों तक जहां इज्तिमा की दुआ-ए-खास को लेकर भारी भीड़ का दबाव रहेगा, वहीं यातायात व्यवस्था, रेलवे की अतिरिक्त तैयारियां, जनजातीय संग्रहालय की प्रदर्शनी और शिक्षा विभाग की परीक्षाओं की घोषणाएं भी सुर्खियों में हैं। उधर, बढ़ती सर्दी ने बच्चों के स्कूल सफर को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है।
इज्तिमा का आज सबसे अहम दिन, 10 बजे होगी दुआ-ए-खास
आलमी तब्लीगी इज्तिमा 2025 का समापन आज दुआ-ए-खास के साथ होगा।
-
दुआ का समय: सुबह 10 बजे से 10:30 बजे के बीच
-
तकरीर: फजिर की नमाज के बाद मौलाना जकरिया हफीज
-
दुआ-ए-खास: हजरत मौलाना सआद साहब
इस बार 10 से 12 लाख से अधिक जायरीन के शामिल होने की संभावना जताई गई है।
पुराने शहर में रहेगा ट्रैफिक का दबाव, रूट डायवर्जन लागू
इज्तिमा में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के लिए विशेष प्लान लागू किया है।
-
प्रमुख मार्गों पर पुलिस व ट्रैफिक स्टाफ की तैनाती
-
रूट डायवर्जन और अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था
-
रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर अतिरिक्त टिकट काउंटर और सुरक्षा बलों की तैनाती
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने दो ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य कोच जोड़ने का निर्णय लिया है—
-
18235 भोपाल–बिलासपुर एक्सप्रेस: 17 व 18 नवंबर को 1 अतिरिक्त कोच
-
14814 भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस: 17 व 18 नवंबर को 1 अतिरिक्त कोच
जनजातीय संग्रहालय में शलाका चित्र प्रदर्शनी आज से
भोपाल का जनजातीय संग्रहालय आज दोपहर 12 बजे से शलाका चित्र प्रदर्शनी की मेजबानी करेगा। कला प्रेमियों के लिए यह एक विशेष अवसर रहेगा।
19 नवंबर से डीएलएड की परीक्षाएं
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड फर्स्ट व सेकेंड ईयर की द्वितीय अवसर परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है।
-
परीक्षा समय: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
-
फर्स्ट ईयर: 29 नवंबर तक
-
सेकेंड ईयर: 27 नवंबर तक
मंडल ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अवकाश पर परीक्षा में बदलाव नहीं होगा।
कड़ाके की ठंड, 6.4°C पर पहुंचा तापमान—स्कूली बच्चों की मुश्किलें बढ़ीं
शनिवार-रविवार की रात भोपाल का तापमान गिरकर 6.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इतनी सर्दी में भी बच्चों के स्कूल जाने का सफर सुबह साढ़े 6 बजे से शुरू हो जाता है। ठिठुरन के बावजूद छोटे बच्चे स्कूल बसों और वैन में दिखे, जिससे ठंड बढ़ने पर स्कूल टाइमिंग बदलने की मांग फिर से तेज हो सकती है।
.......................................................................................
मारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
