- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल
- एक नज़र में आज भोपाल में क्या है खास
एक नज़र में आज भोपाल में क्या है खास
Bhopal, MP
भोपाल का बड़ा तालाब बुधवार से अगले पांच दिनों तक रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का केंद्र बनने जा रहा है। यहां एक साथ दो बड़े राष्ट्रीय रोइंग इवेंट आयोजित होंगे— 8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स और 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप।
• रेलवे अलर्ट: 4 ट्रेनें पूरी तरह रद्द, 7 आंशिक निरस्त और 3 के रूट बदले।
डॉ. अंबेडकर नगर–पटना स्पेशल (09343) का समय मक्सी तक बदला गया है, बाकी स्टेशनों पर संचालन पूर्ववत रहेगा। नया समय 27 नवंबर से लागू।
• भारत भवन में रूपाभ चित्र प्रदर्शनी:
सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक कला प्रेमियों की भीड़ उमड़ रही है।
• IGRMS प्रदर्शनी “मैं / I”:
परधान गोंड महिला कलाकारों के समूह ‘सुर्तेली’ की शानदार प्रस्तुति — 30 नवंबर तक खुली।
• DB City Mall में सांस्कृतिक संध्या:
ओपन एम्फीथिएटर में आज 6 से 10 बजे तक कला–संस्कृति की शानदार प्रस्तुति।
आयोजक: Cultural Heritage Society, MP.
• Innovate Bhopal 2025 (AI Workshop):
MANIT ऑडिटोरियम में 2 से 5 बजे तक AI आधारित सस्टेनेबल अर्बन प्लानिंग पर हैंड्स-ऑन सेशन।
• Van Vihar में Yoga Retreat:
“Yoga for Modern Minds” — सुबह 7 से 9 बजे तक तनावमुक्ति व वेलनेस सेशन।
