- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सेमरा में ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
सेमरा में ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
Anuppur, MP

रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार विष्णुदत्त द्विवेदी उर्फ बबलू (35) को पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया।
इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बबलू अपने गांव से नौकरी के लिए जा रहे थे और गार्ड की नौकरी करते थे।
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने कोतमा स्टेट हाईवे पर सड़क जाम कर दिया। भारी भीड़ के कारण सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना मिलते ही रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक, कोतमा एसडीओपी आरती शाक्य और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। परिजन मृतक के लिए सहायता राशि की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!