- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- एकादशी पर भगवान महाकाल का अलौकिक श्रृंगार, भक्तों ने किए पुण्यदर्शन
एकादशी पर भगवान महाकाल का अलौकिक श्रृंगार, भक्तों ने किए पुण्यदर्शन
Ujjain, MP

उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में वैशाख माह की कृष्ण पक्ष एकादशी के शुभ अवसर पर भक्तों ने अलौकिक दिव्यता का अनुभव किया।
गुरुवार प्रातः चार बजे जैसे ही मंदिर के कपाट खोले गए, सम्पूर्ण वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो गया।
प्रारंभ में भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया, जिसके पश्चात पारंपरिक पंचामृत—दूध, दही, घी, शहद व फलों के रस से उनका विधिवत पूजन हुआ। इसके बाद बाबा महाकाल को चंदन, भांग, सुगंधित फूलों की मालाओं, रुद्राक्ष की माला और रजत आभूषणों से श्रृंगारित किया गया। विशेष रूप से भगवान ने शेषनाग के आकार का चांदी का मुकुट धारण किया जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा। महाकाल को भस्म अर्पित कर उनकी आराधना पूर्ण की गई।
मंदिर में सुबह भस्म आरती के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। भक्तों ने दर्शन कर आध्यात्मिक सुख की अनुभूति की और पुण्य अर्जित किया। नंदी महाराज के समीप जाकर श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामनाएं उनके कानों में कहकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर "जय बाबा महाकाल" के जयकारों से गुंजायमान रहा। श्रद्धा, भक्ति और आस्था के इस महापर्व ने एक बार फिर उज्जैन को महाकाल की महिमा में सराबोर कर दिया।