- Hindi News
- धर्म
- बाबा महाकाल का अद्भुत श्रृंगार: घर बैठे कीजिए दिव्य दर्शन
बाबा महाकाल का अद्भुत श्रृंगार: घर बैठे कीजिए दिव्य दर्शन
Ujjain, MP

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आज शुक्रवार को अलौकिक श्रृंगार, भक्त हुए भावविभोर
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में आज शुक्रवार को बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया, जिसे देख भक्तों की आंखें श्रद्धा से नम हो गईं। वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि पर सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट विधिवत रूप से खोले गए और पूजन-अर्चन की शुभ शुरुआत हुई।
ऐसा रहा बाबा महाकाल का आज का अभिषेक और श्रृंगार
सुबह होते ही बाबा का अभिषेक सबसे पहले शुद्ध जल से किया गया। इसके पश्चात परंपरागत पंचामृत – दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से भगवान का स्नान कराया गया। अभिषेक के दौरान पूरे मंदिर परिसर में मंत्रोच्चार और घंटियों की गूंज से भक्तिमय वातावरण बन गया।
इसके बाद बाबा को विशेष श्रृंगार से सजाया गया:
-
चंदन, भांग और इत्र से लेपित कर दिव्य साज-सज्जा
-
भस्म आरती के बाद महाकाल को चढ़ाई गई रजत शेषनाग की मुकुट
-
रजत की मुण्डमाला, रुद्राक्ष की माला और रंग-बिरंगे पुष्पों से बना विशेष फूलों का हार
-
श्रृंगार के पश्चात फल और मिष्ठान्न का भोग अर्पित किया गया
श्रद्धालुओं ने भस्म आरती में लिया पुण्य लाभ
सुबह की पावन भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए। दूर-दराज से आए भक्तों ने बाबा के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य माना। मंदिर परिसर में जयकारों की गूंज थी —
“जय श्री महाकाल! हर-हर महादेव!”
नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामनाएं बताकर भक्तों ने आशीर्वाद मांगा। ऐसा माना जाता है कि नंदी के कान में कही गई बात बाबा महाकाल तक सीधे पहुंचती है।