इंदौर में तेज रफ्तार कार हादसा: डिवाइडर से टकराई गाड़ी, दो युवक घायल

इंदौर (म.प्र.)

On

लसुड़िया थाना क्षेत्र में देर रात दुर्घटना; देवास लौटते समय हुआ हादसा, पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू की

इंदौर के सुड़िया थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों युवक देवास के निवासी बताए जा रहे हैं और इंदौर में एक निजी आयोजन में शामिल होकर लौट रहे थे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना निपनिया चौराहे के पास हुई, जहां रात के समय यातायात अपेक्षाकृत कम था। घायल युवकों की पहचान राजपाल चौरसिया और संजय सोलंकी के रूप में हुई है। दोनों सोमवार रात इंदौर के होटल कंचन पैलेस में आयोजित एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के बाद देवास वापस जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से चल रही उनकी कार का संतुलन बिगड़ा और वह डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की एफआरवी मौके पर पहुंची। वहां तैनात आरक्षक नरेंद्र और राधेश्याम ने घायलों को प्राथमिक सहायता दिलाते हुए तुरंत अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार संजय सोलंकी के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि कार चालक राजपाल चौरसिया को भी हाथ और सिर में चोटें आई हैं। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

प्रारंभिक पूछताछ में कार चालक ने दावा किया है कि अचानक सामने एक वाहन आ जाने के कारण उसे तेज मोड़ लेना पड़ा, जिससे कार अनियंत्रित हो गई। हालांकि पुलिस इस बयान की पुष्टि के लिए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना के वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

इधर, शहर के तेजाजी नगर क्षेत्र में भी सोमवार शाम एक और सड़क हादसा सामने आया। सेज यूनिवर्सिटी के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रही एक लोडिंग टाटा एस में जा घुसी। इस टक्कर में लोडिंग वाहन के चालक को चोटें आईं, जिसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहीं स्कॉर्पियो में सवार युवक दुर्घटना के बाद वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से स्कॉर्पियो को जब्त कर थाने भिजवाया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लगातार सामने आ रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर शहर में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर किया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रात के समय गश्त और चेकिंग बढ़ाई जाएगी। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे गति सीमा का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें।

------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

दुर्ग में राशनकार्ड सूची से हटाए 15,872 नाम: सरकारी कर्मचारी और उच्च आय वाले भी कटे

टाप न्यूज

दुर्ग में राशनकार्ड सूची से हटाए 15,872 नाम: सरकारी कर्मचारी और उच्च आय वाले भी कटे

खाद्य विभाग ने सत्यापन के बाद फर्जी और असमर्थ हितग्राहियों के नाम हटाए; E-KYC और दस्तावेज़ अपडेट जरूरी
छत्तीसगढ़ 
दुर्ग में राशनकार्ड सूची से हटाए 15,872 नाम: सरकारी कर्मचारी और उच्च आय वाले भी कटे

ईरान में प्रदर्शनकारियों को सरकार का अल्टीमेटम: तीन दिन में सरेंडर नहीं किया तो सख्त कार्रवाई की चेतावनी

खामेनेई शासन के कड़े तेवर, पुलिस प्रमुख बोले—‘भ्रमित युवाओं को मौका, हिंसा करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई’
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
ईरान में प्रदर्शनकारियों को सरकार का अल्टीमेटम: तीन दिन में सरेंडर नहीं किया तो सख्त कार्रवाई की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में 46 शेल्टर होम में 4,160 मवेशी, 36 गौधामों के लिए प्रशासनिक स्वीकृति

शासकीय शपथपत्र में हाईकोर्ट को बताया गया, गौधामों में शेड, पानी और बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी; 23 मार्च को...
छत्तीसगढ़  टॉप न्यूज़ 
छत्तीसगढ़ में 46 शेल्टर होम में 4,160 मवेशी, 36 गौधामों के लिए प्रशासनिक स्वीकृति

पाकिस्तानी मंत्री मरियम औरंगजेब का बदला लुक चर्चा में, सोशल मीडिया पर कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर अटकलें

लाहौर में नवाज शरीफ के नाती की शादी में दिखे नए अवतार ने मचाई हलचल, वायरल तस्वीरों पर यूजर्स की...
देश विदेश 
पाकिस्तानी मंत्री मरियम औरंगजेब का बदला लुक चर्चा में, सोशल मीडिया पर कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर अटकलें

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.