- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सीहोर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 5-6 बाइकें क्षतिग्रस्त; खाद दुकान में घुसा वाहन, ड्राइवर हिरासत में
सीहोर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 5-6 बाइकें क्षतिग्रस्त; खाद दुकान में घुसा वाहन, ड्राइवर हिरासत में
SEHORE, MP
ग्राम छिदगांव मौजी में लापरवाही से चलाई जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली खाद वितरण सोसायटी में घुसी; पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया, ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर की मांग उठाई।
सीहोर जिले के ग्राम छिदगांव मौजी में मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बड़ा हादसा टल गया। घटना के दौरान सड़क किनारे स्थित खाद वितरण दुकान का केबिन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और उसके बाहर खड़ी 5 से 6 मोटरसाइकिलें चपेट में आकर टूट गईं। यह हादसा आज की ताज़ा ख़बरों और ट्रेंडिंग इंडिया अपडेट का हिस्सा बना, क्योंकि क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई थी।
हादसा कैसे हुआ
भैरुंदा थाना पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रेत से भरी नीले रंग की सोनालिका DI47 ट्रैक्टर-ट्रॉली नियंत्रण खोने के बाद सीधे खाद वितरण सोसायटी में जा घुसी और पलट गई। वाहन के पलटते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही भैरुंदा पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर सड़क पर यातायात सुचारु कराया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटाने के बाद रेत को सुरक्षित स्थान पर रखा गया। सोसायटी प्रभारी अशोक मीना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 281, 324(4) बीएनएस और 184 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
चालक नशे की हालत में मिला
पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक शुभम पिता देवलाल गौंड़ (20), निवासी ग्राम आम्बाकदीम, नशे की स्थिति में प्रतीत हो रहा था। जांच के लिए उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके बाद धारा 185 एमवी एक्ट भी जोड़ी गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
खनिज विभाग को पत्राचार
ट्रॉली में रेत भरी होने के कारण रॉयल्टी और परिवहन संबंधी दस्तावेजों की जांच के लिए खनिज विभाग को पत्र भेजा गया है। विभागीय टीम मामले की पुष्टि कर आगे की कार्रवाई करेगी। यह पहल क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन पर नियंत्रण के सरकारी अपडेट को भी मजबूत बनाती है।
ग्रामीणों ने सुरक्षा उपायों की मांग की
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि गांव के मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की संख्या बढ़ गई है, जिसके चलते दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की। मौके पर मौजूद तहसीलदार भैरुंदा ने संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
स्थिति अब सामान्य
पुलिस ने बताया कि यातायात पूरी तरह सामान्य कर दिया गया है। हादसे में किसी व्यक्ति के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन संपत्ति का नुकसान काफी हुआ है। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
